Lahore Green Lockdown: एयर क्वालिटी मापने वाली संस्था ने कुछ दिन पहले दुनिया के 100 सबसे प्रदूषित शहरों की एक लिस्ट जारी की थी। पाकिस्तान में लाहौर का पायदान सबसे ऊपर था। इसका एयर क्वालिटी इंडेक्स उस समय 700 के पार था और अभी भी यह करीब 500 के पार ही है। इसी बीच, पाकिस्तान के लाहौर में मरियम नवाज सरकार ने ग्रीन लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब विधानसभा में बोलते हुए पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने घोषणा की कि लाहौर में 11 इलाकों को स्मॉग हॉटस्पॉट के तौर पर पहचाना गया है। इसमें शिमला हिल सबसे ज्यादा प्रभावित है। उन्होंने कहा कि ग्रीन लॉकडाउन आज से लागू होगा। इससे पहले पंजाब पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के डॉयरेक्टर जनरल इमरान हामिद शेख ने ग्रीन लॉकडाउन की अधिसूचना जारी की थी।

आज की सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E

j

किन चीजों पर लगा बैन

अब इस ग्रीन लॉकडाउन में बैन की बात करें तो इसके तहत शिमला हिल के एक किलोमीटर के दायरे में सभी तरह के कंसट्रक्शन पर बैन लगा दिया गया है। कमर्शियल जनरेटर और किंग्की मोटरसाइकिल-रिक्शा का इस्तेमाल भी नहीं किया जा सकता है। वहीं रात 8 बजे के बाद खुले में बारबेक्यू एक्टिविटी पर बैन है। शामियाना और विवाह हॉल को रात 10 बजे तक बंद कर देना चाहिए। इसके अलावा ट्रैफिक ना लगे इसके लिए अतिक्रमण को भी हटा दिया जाएगा। ऑफिस के आधे कर्मचारियों को घर से काम करने की सहूलियत दी गई है। प्रदूषण को और कम करने के लिए लाहौर में 30 इलेक्ट्रिक बसें और ई-बाइक शुरू करने की घोषणा की गई है।

सीएम मरियम नवाज ने क्या कहा?

मरियम नवाज शरीफ ने प्रदूषण से निपटने के लिए भारतीय पंजाब के सहयोग की इच्छा जाहिर की है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक नहीं बल्कि मानवीय मामला है। बुधवार को लाहौर में दिवाली के एक कार्यक्रम के दौरान मरियम नवाज शरीफ ने कहा, “धुंध कोई राजनीतिक मामला नहीं है, बल्कि यह एक मानवीय चुनौती है। मैंने पहले भी भारत के साथ जलवायु कूटनीति का आह्वान किया है और मैं भारतीय पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर धुंध से निपटने के लिए संयुक्त प्रयास करने पर विचार कर रही हूं।”