बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्वी पत्तन शहर चटगांव की एक उर्वरक फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव हो गया। श्वास के जरिए इस गैस के भीतर चले जाने के कारण कम से कम 50 लोग बीमार हो गए। फैक्ट्री के पास स्थित पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी ने बताया, ‘‘डीपीए (डाई-अमोनियम फॉस्फेट) फैक्ट्री से फैल रही गैस के कारण कई किलोमीटर तक लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। दमकल कर्मी रिसाव को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

गैस प्रभावित लोगोंं को कल रात कर्णफूली नदी के किनारे स्थित सरकारी चटगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया। टीवी पर आई खबरों में फैक्ट्री अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि 500 टन क्षमता वाले गैस टैंकों में से एक टैंक से रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे रिसाव हुआ। अमोनिया गैस कर्णफूली के दूसरे किनारे तक फैल गई।

फैक्ट्री के एक अधिकारी ने टीवी चैनल को बताया, ‘‘हमारे लोग रिसाव रोकने की कोशिश कर रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक अमोनिया के संपर्क में आने पर पर शरीर में शिथिलता आ सकती है, उल्टियां और सांस संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। चटगांव के उपायुक्त मेसबाहुद्दीन अहमद ने कहा, ‘‘मुझे बताया गया है कि दमकलकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है।