बांग्लादेश चार अरब डॉलर वाली प्रस्तावित गंगा बैरेज परियोजना में भारत को ‘पक्ष’ बनाना चाहता है और भारत के जल संसाधन मंत्रालय की एक टीम इस संबंध में वार्ता के लिए जल्द ही ढाका आएगी। जल संसाधन राज्य मंत्री नजरूल इस्लाम ने कहा कि दो चीनी कंपनियां परियोजना के लिए पैसा खर्च करने को इच्छुक थी और जापान ने भी कम से कम दो अरब डॉलर रकम लगाने में दिलचस्पी दिखायी। उन्होंने बीडी न्यूज 24 ऑनलाइन से कहा, ‘लेकिन गंगा बांग्लादेश में भारत से होकर बहती है, हमने परियोजना की दीर्घावधि पर विचार किया और हमारी प्रधानमंत्री इसमें भारत को शामिल करना चाहती हैं।’

उन्होंने कहा कि भारत के जल संसाधन मंत्रालय की एक टीम बैरेज परियोजना पर जल्द ही चर्चा के लिए ढाका का दौरा करेगी। इस्लाम ने कहा, ‘पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान मुद्दा उठाया गया था। उन्होंने दिलचस्पी दिखायी और बाद में भारतीय अधिकारियों से परियोजना विवरण के लिए कहा गया, जिसे हमने मुहैया करा दिया गया।’ उन्होंने कहा कि परियोजना के लिए रकम की व्यवस्था कोई समस्या नहीं है। गंगा बैरेज राजबारही से चपईनबावगंज जिले तक 165 किलोमीटर लंबा जलाशय होगा और इसकी गहराई 12.5 मीटर होगी।