संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षण अभियानों में सेवा देते हुए मारे गए 4 भारतीय शांतिरक्षकों और एक नागरिक सहित 124 कर्मियों को उनके साहस एवं बलिदान के लिए मरणोपरांत प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र पदक से सम्मानित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक दिवस पर इन सभी को डैग हैमरस्कजोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। भारतीय शांतिरक्षकों में हेड कांस्टेबल शुभकरण यादव, रायफलमैन मनीष मलिक, हवलदार अमल डेका, नायक राकेश कुमार और गगन पंजाबी भी शामिल हैं।

Read Also: VIRAL VIDEO: कारगिल में शहीद हुए कैप्टन की बेटी ने बिना एक शब्द बोले दिया बड़ा संदेश

यादव कांगो में संयुक्त राष्ट्र संगठन स्थिरीकरण मिशन में ड्यूटी करते हुए शहीद हो गए थे। मलिक भी इसी मिशन में सेवा देते हुए अगस्त में शहीद हो गए। डेका संयुक्त राष्ट्र मुक्ति पर्यवेक्षण बल में सेवा देते हुए पिछले साल जून में शहीद हो गए और कुमार जनवरी 2015 में संयुक्त राष्ट्र दक्षिण सूडान मिशन में सेवा देते हुए मारे गए। गगन पंजाबी संयुक्त राष्ट्र स्वयंसेवक कार्यक्रम के तहत नागरिक क्षमता में काम करते हुए पिछले साल जनवरी में एक हादसे का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गयी।

Read Also: VIDEO: शहीद बेटे के साथी को गले लगाकर फूट-फूट कर रो पड़े मेजर अमित देशवाल के पिता

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक दिवस हर साल 29 मई को मनाया जाता है लेकिन इस साल यह 19 मई को मनाया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून सभी शहीद शांतिरक्षकों को पुष्पचक्र अर्पित कर समारोह की शुरूआत करेंगे।