आज के समय में बेटी हो या बेटा सभी देश दुनिया में नाम कर रहे हैं। कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि जो काम बेटे नहीं कर पाते हैं वो काम बेटियां कर जाती हैं। लेकिन लोगों की मानसिकता में बदलाव अभी भी सही तरीके से आया है। तभी तो जहां एक तरफ अपना देश में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं जैसा प्रगतिशील नारे को आगे बढ़ाया रही है। तो वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इस बात को लेकर अलग ही कहानी सामने को मिल रही है। इसी बात से जुड़ा हुआ एक वीडियो इन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

पाकिस्तान के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सईद अनवर का एक बयान इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं। उनका क्रिकेट इस बार चर्चा का विषय नहीं बल्कि महिलाओं को लेकर दिया गया बयान उनकी भद्द पिटवा रहा है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने देश-दुनिया की महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। जिसको लेकर उनकी खूब आलोचना भी हो रही है। दरअसल सईद अनवर ने कहा है कि पाकिस्तान में तलाक के मामले इस वजह से बढ़ रहे हैं क्योंकि औरतें अब कमाने लगी हैं।

केन विलियमसन और शॉन टैट भी महिलाओं की कमाई के खिलाफ

सईन अनवर ने अपने दिए बयान के दौरान कहा कि दुनिया में हर जगह इस बात को देखा जा रहा है कि जहां पर महिलाएं कमा रहीं है वहां पर तलाक के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। इतना ही नहीं सईद अनवर ने ये भी कहा कि वो जो कह रहे हैं उसको अन्य देशों के खिलाड़ी भी मान रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शॉन टैट और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी इस बात को मान रहे हैं।

पाकिस्तान में 30 प्रतिशत हुई तलाक मामलों में वृद्धि

पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट और 247 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने वाले 55 वर्षीय सईद अनवर की बातें सुनकर उनके फैंस आहत हुए हैं। दरअसल सईद अनवर ने कहा था कि मैं पूरी दुनिया घूमकर ये बात बता रहा हूं। मैं ऑस्ट्रेलिया, यूरोप हर जगह देखा हूं आज के समय में जब घरों में पति-पत्नी के बीच जब लड़ाइयां हो रही हैं तो पत्नियां अपनी कमाई करने की वजह से तलाक ले लेती हैं। लोगों के हालात इतने खराब हो गए हैं कि लोगों ने अपनी बीवियों को कमाई करने के लिए लगा दिया है। अनवर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के मेयर ने उनको बताया कि जब से हमने औरतों को कमाई पर लगा दिया तभी से हमारा कल्चर बर्बाद होने शुरू हो गई। पाकिस्तान में जब से औरतों ने कमाना शुरू किया है तलाक के मामलों में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। औरतें कहती हैं कि तुम चलों जाओ में खूद कमा-खा सकती हूं और घर भी चला सकती हूं। ये सब गेम प्लान हैं दोस्तों इसको समझना पड़ेगा दोस्तों बहुत जरूरी है।