पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने पाक के पूर्व पीएम रहे नवाज शरीफ और वर्तमान पीएम शहबाज शरीफ पर निशाना साधा है। इमरान खान ने आरोप लगाया कि नवाज शरीफ की पाकिस्तान से बाहर विदेशों में अरबों की संपत्ति है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे इमरान खान यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, “नवाज शरीफ के अलावा दुनिया में किसी अन्य नेता के पास अरबों की संपत्ति नहीं है। मुझे एक ऐसे देश के बारे में बताएं जिसके प्रधानमंत्री या नेता के पास देश के बाहर अरबों की संपत्ति है। हमारे पड़ोसी देश में भी पीएम मोदी के पास भारत के बाहर कितनी संपत्ति है?”

बता दें कि पूर्व पाक पीएम इमरान खान ने कुछ दिन पहले पंजाब सूबे के चकवाल में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का जमकर मजाक उड़ाया। इमरान खान ने दावा किया, “शहबाज शरीफ को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौजूदगी से डर लगता है। हाल ही में उज्बेकिस्तान में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के मौके पर द्विपक्षीय बैठक के दौरान पुतिन की मौजूदगी में शहबाज शरीफ के पैर कांप रहे थे।”

इमरान खान ने पहले भी अमेरिका के दबाव के बावजूद रूस से रियायती तेल खरीदने के लिए भारत की प्रशंसा की थी और कहा था कि उनका प्रशासन (जब इमरान खान पीएम थे) भी एक स्वतंत्र विदेश नीति की मदद से उसी लाइन पर काम कर रहा था। इमरान खान ने कहा था, “क्वाड का हिस्सा होने के बावजूद भारत ने अमेरिका से दबाव बनाए रखा और जनता को राहत देने के लिए रियायती रूसी तेल खरीदा। हमारी सरकार एक स्वतंत्र विदेश नीति की मदद से यही हासिल करने के लिए काम कर रही थी।”

इमरान खान ने यह भी दावा किया कि पाक पीएम शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ बातचीत में आर्थिक मदद की मांग की। उन्होंने कहा कि शहबाज संयुक्त राष्ट्र के महासचिव से पैसे मांग रहे थे। लेकिन वह आपको किस आधार पर पैसे देंगे, जब उनको पता है कि प्रधानमंत्री पर भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हैं।