ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो (70) को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब तख्तापलट की कोशिश के लिए उनकी सजा अगले सप्ताह शुरू होने वाली थी। तख्तापलट की कोशिश के आरोप में इस साल सितंबर में बोल्सोनारो को 27 साल और तीन महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी।

बोल्सोनारो के एक करीबी सहयोगी के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति को राजधानी ब्रासीलिया में पुलिस फोर्स मुख्यालय ले जाया गया।

बोल्सोनारो का नाम लिए बिना पुलिस ने कहा है कि ब्राजील के उच्चतम न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। बोल्सोनारो 2019 से 2022 तक ब्राजील के राष्ट्रपति रहे थे।

यूक्रेन का कुछ हिस्सा रूस को सरेंडर करेंगे जेंलस्की? 

बोल्सोनारो के करीबी एंड्रीली सिरिनो ने बताया है कि पूर्व राष्ट्रपति की गिरफ्तारी शनिवार सुबह करीब छह बजे हुई। सिरिनो ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति को जार्डिम बोटानिको इलाके में उनके आवास से फेडरल पुलिस मुख्यालय ले जाया गया।

अगले हफ्ते से शुरू हो सकती है सजा

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, बोल्सोनारो की सजा अगले हफ्ते से शुरू हो सकती है। तख्तापलट की कोशिश के लिए अपनी सजा के खिलाफ बोल्सोनारो के लिए अपील के सभी विकल्प खत्म हो चुके हैं।

बोल्सोनारो और उनके कई सहयोगियों को सुप्रीम कोर्ट के जजों के एक पैनल ने 2022 के चुनाव में राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा से हारने के बाद ब्राजील के लोकतंत्र को उखाड़ फेंकने की कोशिश करने का दोषी ठहराया था।

तख्तापलट के मामले में दोषी ठहराए जाने से कुछ हफ्ते पहले ही बोल्सोनारो को नजरबंद कर दिया गया था। बोल्सोनारो के बेटे सीनेटर फ्लेवियो बोल्सोनारो ने अपने पिता के बचाव में समर्थकों से सड़कों पर उतरने की अपील की है।

‘हमने लाल किले से लेकर कश्मीर तक हमले किए…’