बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार संग फिल्म में काम कर चुके मशहूर रैपर स्नूप डॉग उर्फ केल्विन कॉर्डोज़र ब्रॉडस जूनियर इन दिनों सुर्खियों में हैं। रैपर पर आरोप है कि उन्हें जब स्कूली बच्चों के एक कार्यक्रम में परफॉर्म करन के लिए बुलाया गया तो उन्होंने शिष्टचार की सारें हदें पार कर दीं और स्कूली बच्चों के सामने ही अर्धनग्न हालात में महिलाओं से पोल डांस कराया। रैपर इतने में ही नहीं रुके इस दौरान उन्होंने मनी गन से नोट भी उड़ाए। घटना अमेरिकी राज्य कंसास की है और मामला प्रकाश में आने बाद स्कूल प्रशासन ने इसके लिए माफी मांगी है। कंसास एथलेटिक विभाग ने कहा कि रैपर का आइडिया पेपर पर अच्छा लग रहा था मगर शुक्रवार को कार्यक्रम में इसका गलत प्रभाव पड़ा। स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम ‘लेट नाइट इन द फोग’ सेलिब्रेशन के दौरान यह घटना घटी।

स्कूल प्रशासन ने अपने माफी नामे में लिखा, ‘शुक्रवार रात रैपर स्नूप डॉग के परफॉर्मेंस के चलते हम माफी मांगते हैं। हम मनोरंजक प्रबंधक की तरफ से यह साफ कर देना चाहते हैं कि हमें उम्मीद थी कार्यक्रम शिष्टाचार के दायरे में होगा।’ कंसास एथलेटिक के डायरेक्टर जैफ लॉन्ग ने एक बयान में कहा, ‘हमने एक अच्छे शो की उम्मीद की और अपने प्रशंसकों से संवाद करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी चूक ना हो।

यहां देखें मशहूर रैपर स्नूप डॉग का वीडियो, जो वायरल हुआ है

उल्लेखनीय है कि स्नूप डॉग की परफॉर्मेंस में अरबी डांसरों ने उनके साथ परफॉर्म किया। इस दौरान केल्विन ने 20 नंबर की जर्सी पहने रखी थी और करीब 30 मिनट तक स्टेज पर मौजूद रहे। इस दौरान शो के बीच में मनी गन पैसे उड़ाए गए। बता दें कि स्नूप डॉग एक अमेरिकी रैपर है जो एक्टर के साथ निर्माता भी हैं। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की हिट फिल्म ‘सिंग इज किंग’ में उन्होंने रैप सॉन्ग भी किया था।