पेरिस आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड के खिलाफ कार्रवाई के दौरान मारी गई महिला फिदायीन के बारे में ब्रिटिश अखबार ‘डेली मेल’ ने हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। अखबार ने यूरोप की पहली महिला फिदायीन कही जाने वाली 26 वर्षीय हसना अत बोलाचेन की कई फोटोज भी छापी हैं। रिपोर्ट में खुलासा किया गया है हसना को मजहब से यकीन नहीं था। उसे शराब पीने और पार्टियां करने का शौक था। वह अपने दोस्तों के बीच ‘काउगर्ल’ के नाम से पहचानी जाती थी। पेरिस हमलों के मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए पुलिस ने बुधवार को सेंट डेनिस में एक अपार्टमेंट में एनकाउंटर शुरू किया। जब पुलिस अपार्टमेंट के अंदर घुसी और उसने आतंकी हसना को अरेस्ट करने की कोशिश की तो उसने खुद को उड़ा लिया था। बताया जाता है कि खुद को उड़ाने से पहले वह पुलिस पर चिल्लाई थी। हसना के साथ ही उस धमाके में पेरिस हमलों का मास्‍टरमाइंड अब्देलहामिद अबाउद भी मारा गया था।

‘डेली मेल’ ने हसना के बारे में लिखा है कि वह वह कुरान नहीं पढ़ती थी। बुर्का भी उसने एक महीने पहले ही पहनना शुरू किया था। उसके भाई यूसुफ के मुताबिक, हसना अपनी ही दुनिया में मस्त रहने वाली लड़की थी। वह फेसबुक और वॉट्सऐप पर काफी एक्टिव थी। उसे पार्टीज में जाना, शराब और सिगरेट पीने का शौक था। उसके भाई यूसुफ के हवाले से डेली मेल ने लिखा है कि हसना ने तीन हफ्ते पहले ही एक फ्रेंड के साथ रहने के लिए घर छोड़ दिया था। बताया जाता है कि हसना का परिवार मोरक्को से 1973 में पेरिस आया था। काउब्वॉय हैट पहनने की वजह से दोस्तों के बीच वह ‘काउगर्ल’ के नाम से मशहूर थी। उसे मेकअप का भी काफी शौक था।

महिला फिदायीन, आत्‍मघाती हमला, पेरिस हमले, हसना, काउगर्ल, आईएसआईएस, महिला आतंकी, female suicide bomber, Hasna Ait Boulahcen, Europe's first female suicide bomber, Revealing pictures, Cowgirl, paris attack, attacks in paris, Koran, isis terrorist, paris attacks mastermind, terrorism, paris attacks news, news in hindi, hindi news
हसना सेल्‍फी का भी शौक था और वह अक्‍सर ऐसी तस्‍वीरें खींचकर फ्रेंड्स के साथ शेयर किया करती थी।
महिला फिदायीन, आत्‍मघाती हमला, पेरिस हमले, हसना, काउगर्ल, आईएसआईएस, महिला आतंकी, female suicide bomber, Hasna Ait Boulahcen, Europe's first female suicide bomber, Revealing pictures, Cowgirl, paris attack, attacks in paris, Koran, isis terrorist, paris attacks mastermind, terrorism, paris attacks news, news in hindi, hindi news
हसना को पार्टीज के शौक था और वह हमेशा दोस्‍तों से घिरी रहती थी।

Read Also:

‘अल्‍लाह हू अकबर’ के नारे लगाते माली के होटल में घुसे 10 आतंकी, 170 लोगों को बंधक बनाया

पेरिस हमले के ‘मास्‍टरमाइंड’ की जनवरी में हुई थी बेल्जियम पुलिस से मुठभेड़, जानिए, अब्देलहामिद से जुड़ी बातें 

स्‍पेनिश अखबार ने NRI सिख को बताया पेरिस हमले का आतंकी, फोटोशॉप से iPad की जगह थमा दी कुरान 

पेरिस हमले: आतंकियों ने व्‍हीलचेयर पर बैठे लोगों को भी काट डाला