Nawaz Sharif After S Jaishankar visit: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुरुवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान को अतीत को भूलकर भविष्य के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि एससीओ समिट के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर की इस्लामाबाद की यात्रा काफी अच्छी शुरुआत थी। दोनों देशों को अब आगे बढ़ जाना चाहिए।

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के भाई नवाज शरीफ ने पत्रकारों से कहा कि बात जो है ऐसी ही बढ़ती है। बात खत्म नहीं होनी चाहिए। अच्छा होता अगर पीएम मोदी खुद ही तशरीफ ही लाते। शरीफ ने कहा कि उन्हें वहीं से शुरुआत करनी चाहिए जहां पर हमने छोड़ा था। वह पीएम नरेंद्र मोदी के साथ में अपनी मुलाकात का भी जिक्र कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘हमने 75 साल गंवा दिए हैं, अब हमें अगले 75 सालों के बारे में सोचना चाहिए।’

हम अपने पड़ोसियों को नहीं बदल सकते- नवाज शरीफ

नवाज शरीफ ने कहा कि मैंने रिश्तों में सुधार करने की काफी कोशिश की, लेकिन बार-बार रिश्ते खराब हो गए। उन्होंने आगे यह भी कहा कि हम पड़ोसी हैं और हम अपने पड़ोसियों को बदल नहीं सकते। ना तो पाकिस्तान और ना ही भारत को बदल सकते। दोनों देशों को अच्छे पड़ोसियों की तरह ही रहना चाहिए। हमें अतीत में नहीं जाना चाहिए, बल्कि भविष्य की तरफ नहीं देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों तरफ के गिले शिकवे हैं, हमें अतीत को भूल जाना चाहिए। हमें भविष्य के बारे में सोचना चाहिए। मेरा मानना है कि भारत, पाकिस्तान और पड़ोसी देशों को उसी तरह से व्यवहार करना चाहिए।

‘हम भीख मांग रहे हैं, अच्छा होता अगर PM मोदी पाकिस्तान में…’, SCO समिट से पहले नवाज शरीफ ने क्यों कही यह बात

आर्टिकल 370 और कश्मीर के सवाल पर नहीं दिया जवाब

पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने कहा कि हमें साथ बैठकर हर मुद्दे पर गहराई से विचार करना चाहिए। जब उनसे आर्टिकल 370 और कश्मीर के बारे में सवाल किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि इन मुद्दों पर चर्चा करने का यह सही समय नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वाजपेयी की लाहौर यात्रा को आज भी बहुत प्यार से याद किया जाता है। उनका भाषण काफी अच्छा था। उन्होंने कहा कि कभी-कभी पुरानी यादें ताजा करने के लिए यात्रा और भाषण के यूट्यूब वीडियो देखता हूं।

पीएम मोदी साल 2015 में अचानक लाहौर यात्रा पर पहुंच गए थे। इस पर उन्होंने कहा कि मोदी की यात्रा एक काफी हैरानी वाली थी। उन्होंने काबुल से फोन किया और मुझे शुभकामनाएं देना चाहते थे। नवाज शरीफ ने कहा कि वह मेरे घर आए, मेरी मां और पत्नी से भी मिले थे। वह अब इस दुनिया में नहीं रहीं। यह कोई छोटी बात नहीं थी, वह हमारे लिए कुछ मायने रखते हैं। हमें उन्हें नजर अंदाज नहीं करना चाहिए।

नवाज शरीफ ने इमरान खान को किया टारगेट

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को टारगेट करते हुए नवाज शरीफ ने कहा कि इमरान खान ने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जिसकी वजह से रिश्ते खराब हो गए। दो देशों और पड़ोसियों के नेता होने के नाते हमने ऐसे शब्दों के बारे में सोचना तो दूर, बोलना भी चाहिए। नवाज शरीफ 2018 के एक पोस्ट का जिक्र कर रहे थे। इसमें उन्होंने पीएम मोदी को टारगेट किया था।

दोनों देशों के बीच रेल सेवाएं बहाल करने के पक्षधर- नवाज शरीफ

नवाज शरीफ से जब यह सवाल किया गया कि दोनों देशों के बीच बस और रेल सेवाएं बहाल की जानी चाहिए तो उन्होंने कहा कि क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान एक देश हैं और मेरे पिता के पासपोर्ट में अमृतसर, भारत उनका जन्मस्थान लिखा हुआ था। नवाज शरीफ ने कहा कि राजनीतिक स्तर पर मानसिकता बदलने की जरूरत है। पूर्व पीएम ने कहा कि वाजयपेयी से लेकर मोदी तक हमारे देशों के बीच बहुत अच्छे संबंधों की संभावनाएं हैं।