ईरान और इजरायल संघर्ष में बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान को धमकाने वाले अंजाम में किए गए नए सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि ईरान को उस डील पर साइन कर देने चाहिए थे, जो उन्होंने कहा था।

सोशल मीडिया पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “ईरान को उस ‘डील’ पर साइन करना चाहिए था जिस पर मैंने उन्हें साइन करने के लिए कहा था। यह कितनी शर्म की बात है, और मानव जीवन की बर्बादी है। सीधे शब्दों में कहें तो, ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता। मैंने इसे बार-बार कहा है! सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए!”

खास बात यह है कि डोनाल्ड ट्रंप का ये सोशल मीडिया पोस्ट उस समय सामने आया है, जब वह कनाडा में G7 समिट में हिस्सा ले रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार कह रहे हैं कि ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकते हैं।

‘इससे ​​पहले कि बहुत देर हो जाए…’, G-7 में ट्रंप ने इजरायल के साथ बढ़ते संघर्ष के बीच ईरान को दी चेतावनी

इजरायल भी दे चुका है वार्निंग

आपको बता दें कि ईरान की राजधानी तेहरान में करीब 9.5 मिलियन लोग रहते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस ताजा बयान से पहले सोमवार को इजरायल की मिलिट्री भी सेंट्रल तेहरान के एक हिस्से को खाली करने की चेतावनी दे चुकी है। माना जा रहा है कि इससे 330,000 लोग प्रभावित होंगे। इजरायल ने तेहरान के जिस हिस्से को खाली करने की चेतावनी दी है, उसमें ईरान का सरकार टीवी और पुलिस मुख्यालय के साथ ही तीन बड़े अस्पताल शामिल हैं, जिनमें से एक ईरान के अर्धसैनिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड के स्वामित्व में है।

नेतन्याहू बोले- डेली डोनाल्ड ट्रंप के संपर्क में हूं

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनके देश की तरफ से की गई स्ट्राइक्स से ईरान का न्यूक्लियर प्रोग्राम बहुत पीछे चला गया है। उन्होंने कहा कि इजरायल ईरान की सरकार गिराने का प्रयास नहीं कर रहा है लेकिन उन्हें आश्चर्य नहीं होगा अगर स्ट्राइक्स की वजह से ऐसा हो जाए। उन्होंने कहा कि ईरान की सरकार बहुत कमजोर है। इस बीच उन्होंने यह भी दावा किया कि वे हर दिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संपर्क में हैं।

Israel-Iran Conflict: इजरायल-ईरान संघर्ष से मिडिल ईस्ट में तनाव, दोनों देशों के पास क्या है ऑप्शन? एक्सपर्ट ने बताई पूरी बात