Will Trump Back on Twitter: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अभी हाल में ही सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर का अधिग्रहण किया है। कंपनी का कार्यभार संभालते ही उन्होंने एक के बाद एक करके कई बड़े फैसले लिए हैं। एलन मस्क सोमवार को इस सवाल का मजेदार लहजे में जवाब दिया। नए ट्विटर बॉस ने ट्वीट किया, ‘क्या ट्रंप इस प्लेटफॉर्म पर वापस करने जा रहे हैं? अगर मुझे हर बार इस सवाल के बदले एक डॉलर मिला होता तो ट्विटर पैसों की खदान बन जाता!’ अभी हाल में ही टेस्ल के सीईओ एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर की कीमत पर ट्विटर को खरीदा है।

ट्विटर के एलन मस्क के अधिग्रहण किए जाने के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी टिप्पणी की थी। उन्होंने लिखा था कि अब टि्वटर सही हाथों में पहुंचा है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा, ‘अब मैं बहुत खुश हूं कि टि्वटर अब सही हाथों में है। अच्छा है कि अब इस पर पागलों और सनकियों का अधिकार नहीं होगा, जो वास्तव में हमारे देश से नफरत करते हैं।’ इसके पहले जनवरी 2021 में यूएस कैपिटल दंगों के बाद ट्रंप ने एक के बाद एक करके कई भड़काऊ ट्वीट्स किए थे। इसके बाद उनको टि्वटर पर बैन कर दिया गया था।

ट्विटर ने इस वजह से बंद किया था ट्रंप का अकाउंट

आपको बता दें कि इसके पहले जनवरी 2021 में ट्विटर ने ट्रंप के अकाउंट पर बैन लगा दिया था। पूर्व राष्ट्रपति के अकांउट पर बैन उस वक्त लगाया गया था, जब अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में थे। ट्विटर ने अपनी नीतियों का उल्लंघन करने का हवाला देते हुए तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट पर बैन लगाया था। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप के हजारों समर्थकों ने अमेरिकी संसद भवन पर हमला कर दिया था और पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो वो उनसे भी भिड़ गए थे। इस घटना में कई लोगों की मौत भी हुई थी। इस तरह की हिंसा दोबारा फिर न हो इसी वजह से ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया था।

ब्लू टिक बैज को लेकर मस्क का नया प्लान

Elon Musk के ट्विटर टेकओवर करने के बाद माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter अपनी यूजर वेरिफिकेशन प्रक्रिया को रिवाइज़ करेगी। एलन मस्क ने 30 अक्टूबर को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। मस्क ने वेरिफिकेशन प्रोसेस से जुड़ा ट्वीट किया, ‘पूरी वेरिफिकेशन प्रोसेस को फिलहाल बदला जा रहा है।’मस्क ट्विटर के अकाउंट होल्डर की पहचान को वेरिफाई करने वाले ब्लू चेक मार्क के लिए चार्ज वसूलने की तैयारी कर रहे है। अगर ऐसा होता है तो हर ब्लू टिक उपभोक्ता को हर साल इसे मेंटेन करने के लिए 4.99 डॉलर हर महीने (करीब 4,930 रुपये प्रतिवर्ष) देने होंगे नहीं तो उन्हें ब्लू टिक बैज से हटना पड़ेगा।