Blue Tick On Twitter May Soon Cost: Elon Musk ने पिछले दिनों ट्विटर को टेकओवर करने के बाद कई चौंकाने वाले काम किए हैं। अब पता चला है कि माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter अपनी यूजर वेरिफिकेशन प्रक्रिया को रिवाइज़ करेगी। एलन मस्क ने 30 अक्टूबर को ट्वीट कर यह जानकारी दी। बता दें कि मस्क ने दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के टेकओवर के बाद सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) समेत कई बड़े अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
मस्क ने वेरिफिकेशन प्रोसेस से जुड़ा ट्वीट किया, ‘पूरी वेरिफिकेशन प्रोसेस को फिलहाल बदला जा रहा है।’ इसके अलावा मस्क ने अपने ट्वीट में कोई और जानकारी या बदलाव के बारे में नहीं बताया।
टेक्नोलॉजी न्यूज़लेटर Platformer की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्विटर अपने अकाउंट होल्डर की पहचान को वेरिफाई करने वाले ब्लू चेक मार्क (Blue Tick) के लिए चार्ज वसूलने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट में इस मामले से जुड़े दो लोगों के हवाले से यह जानकारी दी गई।
हर साल चुकाने होंगे करीब 5000 रुपये!
रिपोर्ट के मुताबिक, अगर यह प्रोजेक्ट आगे बढ़ता है तो ट्विटर ब्लू टिक को सब्सक्राइब करने के लिए 4.99 डॉलर हर महीने (करीब 4,930 रुपये प्रतिवर्ष) देने होंगे या फिर उन्हें ‘वेरिफाइड’ बैज हटाना पड़ेगा।
टेस्ला के सीईओ मस्क ने कोई अंतिम फैसला अभी नहीं दिया है और हो सकता है कि इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया जाए। लेकिन Platformer के मुताबिक, वेरिफिकेशन Twitter Blue का ही एक हिस्सा बन सकती है। अगर ऐसा होता है तो यूजर्स को ट्विटर ब्लू के लिए हर महीने 19.99 डॉलर (करीब 1600 रुपये) देने होंगे।
Twitter Blue को 2021 जून में माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट की हली सब्सक्रिप्शन सर्विस के तौर पर लॉन्च किया गया था। इसमें यूजर्स को मंथली सब्सक्रिप्शन के आधार पर ‘प्रीमियम फीचर्स का एक्सक्लूसिव एक्सेस’ मिलता है जिसमें ट्वीट को एडिट करने वाला फीचर भी शामिल है।
बता दें कि ट्वीट को एडिट करने वाले फीचर को इस महीने उपलब्ध कराया गया था। मस्क ने अप्रैल में एक ट्विटर पोल में अपने लाखों फॉलोअर्स से Edit बटन लाने के बारे में पूछा था। करीब 70 फीसदी से ज्यादा यूजर्स ने हां में जवाब दिया था।
अरबपति मस्क ने लॉगआउट होने वाले यूजर्स से ट्विटर की साइट पर विजिट करने को भी कहा है। लॉगआउट होने के बाद यूजर्स को Explore पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा जहां उन्हें ट्रेंडिंग ट्वीट दिखेंगे। The Verge ने इस मामले से जुड़े कर्मचारियों के हवाले से यह रिपोर्ट दी है।