Elon Musk China Visit: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मस्क चीन के बीजिंग की यात्रा पर जा रहे हैं। चीन टेस्ला के लिए सबसे अहम है, क्योंकि इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी टेस्ला के लिए चीन दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है। मस्क की अचानक चीन की यात्रा ने नए कयासों को पैदा कर दिया है। जानकारी के मुताबिक मस्क चीन के टेस्ला से जुड़े अहम अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि एलन मस्क ने एक सप्ताह पहले ही भारत की यात्रा टाल दी थी। कहा जा रहा था कि वह भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले थे और भारतीय बाजार में प्रवेश करने की योजना का एलान करने वाले थे लेकिन उनकी यात्रा टलने से कई सवाल खड़े होने लगे हैं।
जानकारी के मुताबिक टेस्ला के सीईओ चीन के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने की कोशिश करेंगे, जिससे वह फुल-सेल्फ ड्राइविंग (एफएसडी) सॉफ्टवेयर पर चर्चा कर सकें। साथ ही वह कोशिश करेंगे की चीन फुल-सेल्फ ड्राइविंग से संबंधित जुटाए डाटा को अमेरिका ट्रांसफर करने के लिए तैयार हो जाए।
एलन मस्क ने एक्स पर दिया था जवाब
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक सवाल के जवाब में मस्क ने कहा कि टेस्ला चीन में ग्राहकों के लिए बहुत जल्द एफएसडी उपलब्ध करा सकती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि टेस्ला ने 2021 के बाद से चीनी नियामकों द्वारा शंघाई में अपने चीनी बेड़े द्वारा एकत्र किए गए सभी डाटा को संग्रहित किया है।
टेस्ला को मिल रही चीन में चुनौती?
खास बात यह भी है कि स्टोर किया गया यह डाटा किसी को भी अमेरिका में वापस ट्रांसफर नहीं किया है। बता दें कि एक्सपेंग जैसे प्रतिद्वंद्वी चीनी वाहन निर्माता इसी तरह का सॉफ्टवेयर पेश करके टेस्ला पर बढ़त हासिल करना चाह रहे हैं। मस्क की चीन यात्रा को सार्वजनिक रूप से चिह्नित नहीं किया गया था और लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बात की थी क्योंकि वे मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं थे।
टेस्ला की बात करें तो वह चीन और अमेरिका में दोनों देशों में अपनी कम सेल्स से परेशान है। रॉयटर्स की रिपोर्ट बताती है कि एलन मस्क अपने व्हीकल्स की सेल्स बढ़ाने को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं।