टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा समर्थित एक प्रमुख कर और व्यय विधेयक (Tax and Spending bill) की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में इसे ‘घृणित’ कहा है। मस्क की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब ट्रंप ने सीनेट रिपब्लिकन से इस विधेयक को पारित करने का आग्रह किया है, जिसे उन्होंने बड़ा और अच्छा विधेयक कहा है। प्रतिनिधि सभा द्वारा इस विधेयक को पहले ही मंजूरी दे दी गई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति का DOGE छोड़ चुके मस्क ने मंगलवार को लिखा, “मुझे खेद है लेकिन मैं अब इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। यह विशाल, अपमानजनक कांग्रेसी खर्च बिल घृणित है। इसके लिए वोट देने वालों पर शर्म आती है। आप जानते हैं कि आपने गलत किया। आप यह जानते हैं।”
टैक्स और स्पेंडिंग बिल , जिसे ट्रंप ने ‘बड़ा और सुंदर विधेयक’ कहा है, पिछले महीने प्रतिनिधि सभा में एक वोट से पास हो गया था। अब सीनेट द्वारा इसकी समीक्षा की जा रही है।
डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा नियुक्त किए जाने के बाद मस्क लागत में कटौती और दक्षता में सुधार के लिए सरकारी प्रयासों का नेतृत्व कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने कई संघीय एजेंसियों में बदलाव के लिए जोर दिया, हालांकि उन्हें वह बड़ी बचत हासिल नहीं हुई जिसकी उन्हें उम्मीद थी। सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) में विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में उनकी औपचारिक भूमिका पिछले हफ्ते समाप्त हो गई।
मस्क ने अपने सोशल मीडिया मंच पर यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब कुछ ही दिन पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘ओवल ऑफिस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का कार्यालय) में उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया था। यह विधेयक प्रतिनिधि सभा में पारित हो चुका है और सीनेट में इस पर चर्चा होनी है।
रूस को लेकर भारत से क्यों नाराज है ट्रंप सरकार?
विधेयक मस्क की कंपनी टेस्ला को मिलने वाली सब्सिडी में कटौती करेगा
यह विधेयक मस्क की कंपनी टेस्ला को मिलने वाली सब्सिडी में कटौती करेगा। मस्क ने रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं को धमकी भरे अंदाज में एक ‘पोस्ट’ में लिखा, ‘‘अगले वर्ष नवंबर में हम उन सभी नेताओं को बर्खास्त कर देंगे जिन्होंने अमेरिकी जनता के साथ विश्वासघात किया है।’’ इससे पहले उन्होंने उन रिपब्लिकन सांसदों को हराने में मदद करने की बात की थी जो ट्रंप के प्रति वफादार नहीं माने जा रहे थे लेकिन अब वह ऐसा सुझाव देते प्रतीत होते हैं कि अगर सांसद राष्ट्रपति की विधायी प्राथमिकता का समर्थन करते हैं तो उन्हें हटाने का प्रयास किया जाए।
इस बजट पैकेज में राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान 2017 में स्वीकृत कर कटौती को आगे बढ़ाने और नयी कर कटौती को इसमें जोड़ने का प्रयास किया गया है। इसमें सीमा सुरक्षा, निर्वासन और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए 350 अरब डॉलर का भारी भरकम बजट भी शामिल है। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स
(एपी के इनपुट के साथ)