रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के दावेदार टेड क्रूज और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने के दावेदार बर्नी सैंडर्स ने अहम विस्कॉन्सिन प्राइमरी चुनाव में अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों क्रमश: डोनॉल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन को हराकर राष्ट्रपति पद के चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनने की दौड़ में कांटे की टक्कर के लिए मंच तैयार कर दिया है।

20 प्रतिशत मतों की गणना हो जाने के बाद क्रूज ने ट्रंप के खिलाफ 70,000 से अधिक मतों की अजेय बढ़त बना ली है। उन्हें ट्रंप के खिलाफ 20 प्रतिशत से अधिक की बढ़त मिल गई है। विस्कॉन्सिन प्राइमरी में 42 डेलीगेट दांव पर हैं।

दूसरी और डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव में सैंडर्स ने 20 प्रतिशत मतों की गणना के बाद करीब 20,000 वोट की बढ़त प्राप्त कर ली है। हिलेरी सात प्रतिशत से अधिक अंकों से पीछे चल रही हैं।

पूर्व विदेश मंत्री के पास सैंडर्स के मुकाबले करीब 500 डेलीगेट की बढ़त प्राप्त है और इसी लिए पार्टी उम्मीदवार बनने की उनकी राह ट्रंप की तुलना में उतनी मुश्किल नहीं हैं। ट्रंप को करीब 200 डेलीगेट की बढ़त हासिल है।

आत्मविश्वास से लबरेज दिख रहे क्रूज ने जीत के बाद अपनी रैली में कहा, ‘‘आज की रात एक अहम मोड़ आया है।’’ उन्होंने कहा कि इस जीत ने हवा का रच्च्ख ट्रंप के खिलाफ मोड़ दिया है और उनकी जीत के सिलसिले पर रोक लगाई है।