अमेरिका के ओकलाहामा में एक महिला जज को सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना खासा भारी पड़ा है। मर्डर केस की सुनवाई के दौरान सोशल मीडिा का इस्तेमाल करने वाली जज के खिलाफ फिलहाल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जज को हाल ही में नियुक्त किया गया था। माना जा रहा है कि जांच के बाद उनके खिलाफ सख्त एक्शन हो सकता है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक हत्या के एक मामले की सुनवाई के दौरान अपने सेलफोन पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाली महिला जज की जांच के आदेश दिए गए हैं। दरअसल, जज का वीडियो वायरल होने के बाद घटना की जांच के आदेश दिए गए।
‘द ओकलाहोमन’ में प्रकाशित खबर के मुताबिक वीडियो में लिंकन काउंटी की डिस्ट्रिक्ट जज ट्रेसी सोडरस्टॉर्म सुनवाई के दौरान सेलफोन पर मैसेज टाइप करते नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उन्हें एनिमेटेड पिक्चर भी खोजते भी देखा जा सकता है।
पिछले साल नवंबर में जज नियुक्त की गई थीं सोडरस्टॉर्म
खबर के अनुसार शैंडलर की एक अदालत में पिछले महीने हुई सुनवाई के दौरान 50 वर्षीया सोडरस्टॉर्म फेसबुक का इस्तेमाल करते हुए भी नजर आ रही हैं। सोडरस्टॉर्म पिछले साल नवंबर में जज नियुक्त की गई थीं। उन्हें इस साल नौ जनवरी को पद की शपथ दिलाई गई थी।
मामले पर टिप्पणी से किया इनकार, कहा- अथॉरिटी को देंगी सफाई
सोडरस्टॉर्म ने ‘द ओकलाहोमन’ में प्रकाशित खबर पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, क्योंकि फैसले को अब भी चुनौती दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में जजों के लंबित मामलों पर टिप्पणी करने पर प्रतिबंध है। उनका कहना है कि वो अथॉरिटी के सामने अपनी सफाई देंगी।
ये मामला एक युवक के अपनी प्रेमिका के ढाई साल के बच्चे की हत्या करने का है। सुनवाई के अंत में आरोपी युवक को सेकेंड डिग्री हत्या का दोषी करार दिया गया। अभियोजकों ने ज्यूरी से उसे फर्स्ट डिग्री हत्या का दोषी ठहराने की अपील की थी।