नॉर्थ कोरिया के क्रूर तानाशाह किम जोंग के किस्सों के बारे में शायद ही कोई न जानता हो। इस एक बार वह फिर सुर्खियों में हैं। डरिए नहीं, इस बार उन्होंने किसी को मारने का आदेश नहीं दिया। बल्कि शराब पीकर मिलिट्री के टॉप अधिकारियों को पूरी रात अपनी गलतियों के लिए माफीनामा लिखने का फरमान सुना दिया। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि जब किम अगली सुबह उठे तो अपने इस आदेश को भूल भी गए। घटना सितंबर की है। उस वक्त कम्युनिस्ट नेता अपने हॉलिडे विला में छुट्टियां मना रहे थे। यहीं टल्ली होकर उन्होंने मिलिट्री अफसरों को रुकने का आदेश दे दिया। अफसर पूरी रात बैठकर किम के फरमान का पालन करते रहे।
अगली सुबह जब किम ने सभी मिलिट्री अफसरों को वहां जमा देखा तो वह भी हैरान हो गए। जब उन्होंने मिलिट्री अधिकारियों से पूछा कि आप सब लोग यहां क्यों जमा हुए हैं तो अफसर रोने लगे। किम को बिलकुल याद नहीं था कि पिछली रात उन्होंने शराब के नशे में क्या आदेश दिया था। अफसरों को रोता देख किम ने उन्हें जाने की इजाजत दे दी। हालांकि एेसा पहली बार नहीं हुआ है जब किम ने नशे की हालत में एेसा किया हो।
कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा जाता है कि किम अकसर अपने अधिकारियों के सामने खुद ही अपनी तारीफों के पुल बांधते रहते हैं। अक्टूबर में तानाशाह नेता ने अपने शेफ केंजी फुजीमोटो से कहा था कि उन्होंने एक बार खाने के दौरान 10 बोतल वाइन पी थी। इसके अलावा उन्होंने यह भी दावा किया था कि जब वह 9 साल के थे तो एक विदेशी नाव कंपनी के चीफ एग्जीक्युटिव के पद की दौड़ में भी उन्होंने हिस्सा लिया था।
नॉर्थ कोरिया में यह भी बात फैली हुई है कि जब किम 3 साल के थे तो वह कार चला लेते थे और सिर्फ एक ओवरकोट और लेदर के जूते पहनकर उन्होंने 900 फुट ऊंची माउंट पाएक्टू को पार कर लिया था। किम ढींगे हांकते हुए यहां तक कहते हैं कि वह बेहद कुशल आर्टिस्ट और एक वर्ल्ड क्लास म्यूजिक कंपोजर हैं।