Bangladesh News: बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के दौरान अल्पसंख्यकों और खासकर हिंदुओं के खिलाफ अमानवीय घटनाओं की काफी खबरें आईं थीं। इसको लेकर भारत सरकार ने एक नहीं बल्कि कई बार आपत्ति भी जताई थी। इसके विपरीत अब वहां की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने हिंदू पीड़ितों को ही देशभक्ति का ज्ञान देने लगे हैं। उन्होंने हिंदू समुदाय के सदस्यों से आग्रह किया है कि वे खुद को धार्मिक अल्पसंख्यक के बजाय देश के नागरिक के रूप में देखें।
दरअसल, पत्रकार मेहदी हसन के साथ एक इंटरव्यू में मोहम्मद यूनुस ने कहा कि यह देशभक्ति का दृष्टिकोण सामाजिक एकता को मज़बूत करेगा और सभी के लिए समान सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। मोहम्मद यूनुस ने कहा कि जब मैं समुदाय के नेताओं से मिलता हूं, तो मेरा संदेश यही है कि पीछे मुड़कर यह मत कहिए कि ‘मैं हिंदू हूं, इसलिए मेरी रक्षा कीजिए। हमेशा कहिए कि मैं इस देश का नागरिक हूँ। मैं राज्य द्वारा दी जाने वाली सभी सुरक्षा का हकदार हूं। तब आपको व्यापक कवरेज मिलता है।
यूनुस ने धर्म को लेकर कही ये बात
शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद मोहम्मद यूनुस को अंतरिंम सरकार का मुखिया बनाया गया था। उन्हें शांति के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इसके चलते अनुमान था कि उनके सत्ता में आने के बांग्लादेश के हाल सुधरेंगे, लेकिन स्थिति विपरीत देखने को मिली, क्योंकि हिंदुओं के लिए वहां रहना मुश्किलों भरा होने लगा था।
अफगानी सेना ने पाकिस्तान के 12 सैनिकों को मौत के घाट उतारा; कुछ दिन पहले हुए थे काबुल में धमाके
ऐसे में अब हिंदुओं को संदेश देते हुए मोहम्मद यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को अलग-थलग महसूस नहीं करना चाहिए और उन्हें मुख्य रूप से धर्म के आधार पर पहचान करने के बजाय पूर्ण नागरिक के रूप में अपने अधिकारों का दावा करना चाहिए।
पाकिस्तान के 58 सैनिक मार गिराए- अफगानिस्तान ने किया दावा; बॉर्डर सील
भारत के खिलाफ यूनुस ने उगला जहर
मोहम्मद यूनुस ने इस दौरान भारत के खिलाफ जहर भी उगला। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ सांप्रदायिक हिंसा के आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने ऐसी खबरों को भारत द्वारा फैलाई गई फेक न्यूज बताते हुए अपनी सरकार को पाक साफ दिखाने की कोशिश की। मोहम्मद यूनुस ने कहा कि भारत की वर्तमान विशेषताओं में से एक है फर्जी खबरें… फर्जी खबरों की बौछार। उन्होंने दावा किया कि धार्मिक हमलों के रूप में बताई गई कई घटनाएं वास्तव में भूमि या पड़ोस के मामलों पर स्थानीय विवाद थीं।
बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद से सरकार संभाल रहे मोहम्मद यूनुस ने हिंदुओं और उनके देवी देवताओें के मंदिरों पर हुए हमलों को लेकर कहा कि सरकार इस मामले में बेहद सतर्क है क्योंकि भारत हमेशा दबाव बनाने के लिए यही करता रहता है।
यह भी पढ़ें: ‘मैंने यह नहीं कहा मुझे दे दो’, नोबेल शांति पुरस्कार न मिलने पर डोनाल्ड ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया