परमाणु हथियार संपन्न प्योंगयांग के खिलाफ जुबानी जंग तेज करते हुये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य विकल्प ‘तय’ है। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर कोरिया अगर कोई अविवेकपूर्ण कार्रवाई करता है तो सैन्य समाधान अब पूरी तरह से तय है। उम्मीद है कि किम जोंग उन कोई दूसरा रास्ता तलाश लेंगे।’’ इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने यूएस पैसेफिक कमांड के एक ट्वीट को भी शेयर किया है। बता दें हाल ही में उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग अमेरिका पर हमला करने की बातें लगातार कई बार कह चुका है। 9 अगस्त को उत्तर कोरिया ने कहा था कि वह अपनी मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों से अमेरिका के सामरिक सैन्य प्रतिष्ठानों के समीप हमले करने पर विचार कर रहा है।
उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार समिति कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के अनुसार, उत्तर कोरिया ने कहा था कि वह अब मध्यम से लंबी दूरी के सामरिक बैलिस्टिक रॉकेट सोंग-12 से गुआम के आसपास के इलाकों पर हमला करने की योजना का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर रहा है। उसने कहा कि जब उत्तर कोरिया की परमाणु सेना के सुप्रीम कमांडर किम जोंग उन फैसला ले लेंगे तो योजना पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा और इसे लागू किया जाएगा।
Military solutions are now fully in place,locked and loaded,should North Korea act unwisely. Hopefully Kim Jong Un will find another path!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 11, 2017
#USAF B-1B Lancer #bombers on Guam stand ready to fulfill USFK’s #FightTonight mission if called upon to do so https://t.co/O3oVeFrNrGpic.twitter.com/IAm2qLwcWY
— U.S. Pacific Command (@PacificCommand) August 11, 2017
इसके अलावा गुरुवार को उत्तर कोरिया ने यह ऐलान भी किया था कि वह अपनी चार इंटरमीडिएट रैंज बैलिस्टिक रॉकेट के इस्तेमाल से अमेरिका के गुआम पर हमले की तैयारी कर रहा है। इस पर गुआम होमलैंड सिक्यूरिटी की प्रवक्ता जैन्ना गैमिंडे ने अपना पक्ष रखा था। उन्होंने कहा था कि अगर उत्तर कोरिया गुआम की तरफ मिसाइल छोड़ता है तो उसे द्वीप तक पहुंचने में केवल 14 मिनट लगेंगे। जैन्ना ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो स्थानीय लोगों को ऑल हेज़र्ड अलर्ट वॉर्निंग सिसटम साइरन के द्वारा बहुत ही सूचित कर दिया जाएगा।