Donald Trmup Warmed Russia: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव के दौरान से ही दावे कर रहे थे कि उनके सत्ता संभालने के बाद रूस यूक्रेन युद्ध खत्म हो जाएगा। वहीं सत्ता संभालने के बाद से लगातार वे युद्ध रोकने के लिए पहल कर रहे हैं। ट्रंप ने पहले यूक्रेन को सीजफायर करने के लिए कहा और अब उन्होंने धमकी भरे अंदाज में रूस को भी सीजफायर करने की चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि अगर रूस सीजफायर नहीं करता है तो रूस पर प्रतिबंध और कई तरह के टैरिफ लगाए जाएंगे।

दरअसल, अब तक शांति समझौते को लेकर रूस का समर्थन कर रहे ट्रंप ने रूस पर प्रतिबंध और टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ट्रुथ सोशल पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा कि युद्ध के मैदान में इस समय रूस यूक्रेन पर पूरी तरह से हावी है, जिसके चलते अमेरिका रूस पर आक्रामक हो सकता है।

आज की बड़ी खबरें…

‘ट्रंप बोले- कहीं बहुत देर न हो जाए’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जब तक युद्ध नहीं रुकता और सीजफायर नहीं रुकता, तब तक वे रूस पर बड़े पैमाने पर बैंकिंग प्रतिबंध, और टैरिफ लगाने पर गंभीर से विचार कर रहे हैं। उन्होंनें कहा कि इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, रूस और यूक्रेन दोनों को ही बातचीत की टेबल पर आ जाना चाहिए।

पाकिस्तान में चीनी के दाम ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, रमजान की ‘मिठास’ भी पड़ गई फीकी

जेलेंस्की से ट्रंप की हो गई थी बहस?

ध्यान देने वाली बात यह है कि अभी तक डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए रूस के समर्थन में बोल रहे थे। उन्होंने पिछले दिनों रूसी व्लादिमीर पुतिन से रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए बात भी की थी। इतना ही नहीं, पिछले हफ्ते जब जेलेंस्की व्हाइट हाउस में ट्रंप से मिलने पहुंचे थे तो ट्रंप ने कहा था कि अगर मैं पुतिन के साथ खुद को नहीं जोड़ता, तो आप कभी भी सौदा नहीं कर पाएंगे।

‘हमें सैन्य तरीके से आगे बढ़ना पड़ा तो यह भयानक बात होगी’, ट्रंप ने न्यूक्लियर डील के लिए ईरान को लिखी चिट्ठी

ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा था कि आप चाहते हैं कि मैं पुतिन के बारे में बुरी बातें कहूं और फिर उनसे सौदा करने की कोशिश करूं, लेकिन ऐसा नहीं होता। ट्रंप की उस दौरान जेलेंस्की से व्हाइट हाउस के ओवल हाउस में मीडिया के सामने बहस हो गई थी।

इसके बाद ट्रंप ने ऐलान किया था कि अमेरिका युद्ध के दौरान यूक्रेन को जो मदद अभी तक दे रहा था, वो अब रोक देगा। इसके बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति के तेवर नर्म पड़ गए थे। अमेरिका से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।