अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके द्वारा तमाम देशों पर लगाए गए टैरिफ का शेयर बाजार पर काफी अच्छा असर हो रहा है लेकिन अगर कोई अदालत टैरिफ को रोकने की कोशिश करती है तो यह एक बार फिर अमेरिका को महामंदी की ओर धकेल सकता है।

याद दिलाना होगा कि ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में तमाम देशों पर टैरिफ लगा दिए हैं। इसमें भारत पर लगाया गया 50% टैरिफ भी शामिल है। इसमें से 25% टैरिफ लागू हो गया है जबकि 25 प्रतिशत 27 अगस्त से लागू होगा।

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर की गई पोस्ट में कहा, “टैरिफ का शेयर बाजार पर सकारात्मक असर हो रहा है और लगभग हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। सैकड़ों अरब डॉलर हमारे देश के खजाने में आ रहे हैं लेकिन अगर इस समय किसी वामपंथी अदालत ने टैरिफ के खिलाफ फैसला दे दिया तो अमेरिका इतनी बड़ी रकम और अपना प्रभाव खो देगा।”

टैरिफ बम: ट्रंप के नाराज होने की दो वजह, ‘शांत’ दिख रहे भारत की कूटनीति भी समझें

ट्रंप ने दी अमेरिका में 1929 जैसी महामंदी की चेतावनी

ट्रंप ने चेतावनी दी की अगर कोई अदालत टैरिफ के खिलाफ फैसला देती है तो फिर से 1929 जैसी महामंदी आ सकती है और अमेरिका इससे कभी नहीं उबर पाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा देश कामयाबी और महानता का हकदार है ना कि असफलता और अपमान का।

ट्रंप का सीधा कहना है कि अगर अदालत टैरिफ को लेकर उनकी नीति में किसी तरह की दखलअंदाजी करती है तो इसके बेहद खराब परिणाम हो सकते हैं। ट्रंप का तर्क है कि अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ उनके देश के लिए बहुत जरूरी हैं और उनके राजनीतिक विरोधियों द्वारा इसे चुनौती नहीं दी जानी चाहिए।

यहाँ जानिए टैरिफ को लेकर हर सवाल का जवाब

अमेरिका की अदालत में चल रही सुनवाई

ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिका की एक अदालत उनके द्वारा आपातकालीन ताकत का इस्तेमाल कर सहयोगी देशों पर लगाए गए टैरिफ के मामले में सुनवाई कर रही है। अमेरिका की एक निचली अदालत ने इस साल मई में ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ फैसला सुनाया था लेकिन एक अपीलीय अदालत ने उस फैसले पर रोक लगा दी थी।

‘जोखिम में डाल दिए भारत – अमेरिका के रिश्ते’

अमेरिका में महंगाई बढ़ने की चिंता

अमेरिका में कई अर्थशास्त्रियों को इस बात की चिंता है कि टैरिफ के लगने से महंगाई बढ़ सकती है और निवेश पर भी इसका असर पड़ सकता है। ट्रंप के राजनीतिक विरोधियों का कहना है कि किसी भी देश से होने वाले आयात पर टैरिफ लगाने के लिए अमेरिकी संविधान के तहत कांग्रेस की सहमति की जरूरत होती है।

पाकिस्तान और बांग्लादेश से ज्यादा टैरिफ भारत पर

बताना होगा कि ट्रंप ने हाल ही में 90 से ज्यादा देशों पर नए टैरिफ लगा दिए हैं। डोनाल्ड ट्रंप के 50% टैरिफ का भारत की ओर से भी बेहद नपातुला जवाब दे दिया गया है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश पर अमेरिका का टैरिफ कम है जबकि भारत पर कहीं ज्यादा है। ट्रंप के इस रवैये को लेकर भारत में भी काफी चर्चा हो रही है।

ट्रंप ने पाकिस्तान पर 19% जबकि बांग्लादेश पर 20% टैरिफ लगाया है।

मोदी और ट्रंप के बीच हुई बात

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की है। प्रधानमंत्री ने X पर बताया है कि इस साल के अंत तक राष्ट्रपति पुतिन भारत आ सकते हैं। हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने भी मॉस्को की यात्रा के दौरान पुतिन से मुलाकात की थी।

‘जब तक टैरिफ का मामला नहीं सुलझ जाता…’