Donald Trump Reciprocal Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर दस्तखत किए हैं। इसमें 70 से ज्यादा देशों पर 10% से 41% तक का पारस्परिक शुल्क (Reciprocal Tariff) लगाया गया है। भारत पर अब 25% टैरिफ लगेगा। बताना होगा कि डोनाल्ड ट्रंप के 25% टैरिफ का ऐलान करने के बाद से ही भारत की राजनीति में जबरदस्त हलचल है।
विपक्ष ने सवाल उठाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती का आखिर क्या हुआ? डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों भारत पर 25% टैरिफ ठोक दिया है जबकि सरकार का कहना है कि वह राष्ट्रीय हितों की रक्षा करते हुए इस मामले में जरूरी कदम उठाएगी।
अमेरिका ने कनाडा पर टैरिफ 25% से बढ़ाकर 35% कर दिया है। कनाडा के साथ-साथ व्हाइट हाउस ने कई अन्य देशों के लिए भी अपडेट के साथ नई टैरिफ दरें जारी की हैं।
बड़बोले ट्रंप ने भारत और रूस को बताया- Dead Economies
किस देश पर कितना टैरिफ?
41% टैरिफ: सीरिया
40% टैरिफ: लाओस, म्यांमार (बर्मा)
39% टैरिफ: स्विट्जरलैंड
35% टैरिफ: इराक, सर्बिया
30% टैरिफ: अल्जीरिया, बोस्निया और हर्जेगोविना, लीबिया, दक्षिण अफ्रीका<br>25% टैरिफ: भारत, ब्रुनेई, कजाकिस्तान, मोल्दोवा, ट्यूनीशिया
20% टैरिफ: बांग्लादेश, श्रीलंका, ताइवान, वियतनाम
19% टैरिफ: पाकिस्तान, मलेशिया, इंडोनेशिया, कंबोडिया, फिलीपींस, थाईलैंड
18% टैरिफ: निकारागुआ
15% टैरिफ: इज़राइल, जापान, तुर्की, नाइजीरिया, घाना और कई अन्य
10% टैरिफ: ब्राज़ील, यूनाइटेड किंगडम, फ़ॉकलैंड द्वीप समूह
ट्रंप ने पहले नए टैरिफ के लागू होने के लिए 1 अगस्त की डेडलाइन दी थी लेकिन अब इन 70 से ज्यादा देशों पर नए टैरिफ एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर दस्तखत किए जाने के एक हफ्ते बाद लागू होंगे। हालांकि कनाडा के लिए 1 अगस्त से ही 35% टैरिफ लागू हो जाएगा।
भारत को बताया डेड इकोनामी
इन सब चर्चाओं के बीच भारत पर 25% टैरिफ को लेकर देश का राजनीतिक माहौल बेहद गर्म है। इस बीच, डोनाल्ड ट्रंप का यह कह देना कि भारत एक डेड इकोनामी है, इसे लेकर भी अच्छा-खासा राजनीतिक संग्राम चल रहा है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का बयान सही है और भारत वाकई डेड इकोनामी है। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के अलावा सब इस बात को जानते हैं।
ट्रंप ने एक और देश पर ठोक दिया टैरिफ, जानिए कितने प्रतिशत Tariff लगाया?