Donald Trmup Keir Starmer Meeting: रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रुख हमेशा ही युद्ध को खत्म करने का रहा है। इसको लेकर उन्होंने हाल में ही में ऐलान किया था कि अमेरिका इस युद्ध में रूस के खिलाफ यूक्रेन का साथ नहीं देगा। इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किर स्टारमर ने रूस के खिलाफ यूक्रेन का साथ देने को लेकर ट्रंप बात करने की कोशिश की तो ट्रंप ने ब्रिटिश पीएम के ही मजे ले लिए।
दरअसल, दोनों की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के आक्रमण का मुकाबला करने की ब्रिटेन की क्षमता को लेकर स्टारमर पर तंज कसा। ट्रंप ने कहा कि उन्हें मदद की जरूरत है, मैं हमेशा ब्रिटेन के साथ रहूंगा, ठीक है? मैं हमेशा उनके साथ रहूंगा लेकिन उन्हें (यूक्रेन को) मदद की जरूरत नहीं है।
ट्रंप ने टाल दी यूक्रेन की मदद वाली बात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के लिए अमेरिका के सुरक्षा सहयोग मांगने की बात को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया। बता दें कि इस दौरान स्टारमर ने यह भी कहा कि यूक्रेन में जो भी शांति हुई है, उसकी वजह ट्रंप हैं। स्टारमर ने उनकी काफी तारीफ भी की, लेकिन ट्रंप यूक्रेन के सहयोग को लेकर उनकी कोई बात नहीं सुनी।
ट्रंप और जेलेंस्की के बीच अहम बैठक आज, किसी बड़ी डील पर लगेगी मुहर?
स्टारमर कर रहे थे ब्रिटेन की तारीफ
स्टारमर के साथ कान्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा कि आपने पिछले कुछ सालों में बहुत अच्छा काम किया है, है न?” जवाब में स्टारमर ने कहा कि हां, हमने किया है, मुझे अपने देश पर बहुत गर्व है, और हम अपने दोनों देशों के बीच एक-दूसरे का समर्थन भी करते रहे हैं। यही वजह है कि यह समृद्धि और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा गठबंधन है।
अमेरिका और यूक्रेन के बीच होगी बड़ी डील, कल व्हाइट हाउस पहुंचेंगे जेलेंस्की
ट्रंप ने कैसे किया स्टारमर को ट्रोल?
स्टारमर की बात के बीच ही ट्रंप ने अचाक उन्हें ट्रोल कर दिया। ट्रंप ने स्टारमर से पूछा कि क्या आप यानी ब्रिटेन अकेले रूस का मुकाबला करने में सक्षम हैं? इसको लेकर स्टारमर के पास कोई जवाब नहीं था, लिहाजा दोनों ही नेता हंसने लगे। हालांकि यह सभी ने देख लिया कि स्टारमर को ट्रंप ने ट्रोल कर दिया है।
बता दें कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टारमर ने किंग चार्ल्स की ओर से ट्रंप को फ्यूचर में यूके की यात्रा के लिए निमंत्रित किया, जिसे ट्रंप ने स्वीकार किया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यूक्रेन में शांति केवल अमेरिकी राष्ट्रपति की वजह से ही संभव हो पाई है। ट्रंप से संबंधित अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।