अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय उत्पादों पर अधिक शुल्क लगाने की चेतावनी दी। ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिका के कुछ प्रोडक्ट्स पर काफी ज्यादा टैरिफ लगाता है। उन्होंने इसके बदले में भारतीय उत्पादों पर इसी तरह ज्यादा टैरिफ लगाने की बात कही है। ट्रंप ने चीन के साथ संभावित व्यापार समझौते पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की।
ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आम तौर पर देखा जाता है कि अगर वे हम पर शुल्क लगाते हैं तो हम भी उन पर उतना ही शुल्क लगाते हैं। लगभग सभी मामलों में वे हम पर शुल्क लगा रहे हैं जबकि हम उन पर शुल्क नहीं लगा रहे हैं।’’
ट्रंप ने कहा कि भारत और ब्राजील उन देशों में शामिल हैं जो कुछ अमेरिकी उत्पादों पर काफी ज्यादा शुल्क लगाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर भारत हमसे 100 प्रतिशत शुल्क लेता है, तो क्या हम उससे बदले में कुछ नहीं लेंगे? आप वाकिफ हैं, वे साइकिल भेजते हैं और हम उन्हें साइकिल भेजते हैं। वे हमसे 100 और 200 प्रतिशत शुल्क लेते हैं। भारत बहुत ज्यादा शुल्क लेता है। ब्राजील भी बहुत ज्यादा शुल्क लेता है। अगर वे हमसे शुल्क लेना चाहते हैं तो ठीक है लेकिन हम उनसे इसी तरह ज्यादा शुल्क लेंगे।’’
न्यूज एंकर की गलती और चैनल की बढ़ी मुसीबत, अब डोनाल्ड ट्रंप को मिलेंगे 127 करोड़ रुपये
आगामी ट्रंप प्रशासन के लिए नामित वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि जो जैसा करता है उसके साथ भी वैसा ही करना, ट्रंप प्रशासन के लिए एक महत्वपूर्ण विषय होने जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘आप हमारे साथ जैसा व्यवहार करते हैं, आपको उसी तरह से व्यवहार की उम्मीद करनी चाहिए।’’
भारत-अमेरिका के बीच व्यापार 120 बिलियन डॉलर पार
आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार 120 बिलियन डॉलर को पार कर गया है, जो भारत-चीन व्यापार आंकड़ों से थोड़ा अधिक है।
इस बीच, भारत ने अमेरिकी बाजार के साथ अपने निर्यात बाजार हिस्सेदारी में धीरे-धीरे वृद्धि देखी है क्योंकि 2010-11 में भारत का निर्यात संयुक्त राज्य अमेरिका को 10% था, जो अब बढ़कर 18% हो गया है। अमेरिका को भारत के निर्यात पोर्टफोलियो में कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंजीनियरिंग सामान का बड़ा हिस्सा है। पढ़ें- ‘मदद चाहिए तो वो अमेरिका का हिस्सा बन जाएं…’, कनाडा-मैक्सिको को सब्सिडी देने पर बोले डोनाल्ड ट्रंप
(पीटीआई-भाषा के इनपुट के साथ)