रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति चुनाव के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने चेतावनी दी है कि यदि शरणार्थियों को देश में प्रवेश करते रहने की इजाजत दी जाती है तो अमेरिका पर 9/11 जैसा हमला हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया है कि वे लोग आईएसआईएस से वित्तपोषित मोबाइल फोनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। 69 वर्षीय रियल स्टेट कारोबारी ट्रम्प ने नेशनल बॉर्डर पेट्रोल काउंसिल पोडकास्ट से कहा, ‘सीरिया के लोगों को आने की इजाजत दिए बगैर भी हमारे देश के पास अभी काफी समस्याएं हैं।’

ट्रम्प ने यह भी कहा कि आईएसआईएस शरणार्थियों के मोबाइल फोन के लिए धन मुहैया कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘उन सभी के पास मोबाइल फोन हैं इसलिए उनके पास पैसे नहीं हैं,उनके पास कुछ नहीं है, उनके पास मोबाइल फोन हैं। उनके महीने का खर्च कौन देता है? उनके पास झंडा लगे मोबाइल फोन हैं, उन पर आईएसआईएस का झंडा है।’ यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि देश पर 9/11 जैसा हमला हो सकता है, इसका ट्रम्प ने सकारात्मक जवाब दिया।