Donald Trump Security Breach: दुनिया के सबसे पावरफुल लीडर और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में एक बार फिर चूक की खबर सामने आई हैं। इसको लेकर अमेरिकी वायु रक्षा एजेंसी नॉर्थ अमेरिकन एयरस्पेस डिफेंड कमांड ने शनिवार को एक नागरिक विमान को F-16 फाइटर जेट ने इंटरसेप्ट किया था। यह एक यात्री विमान था जो कि डोनाल्ड ट्रंप के बेडमिस्टर स्थित गोस्फ क्लब के ऊपर से उड़ान भर रहा था।

NORAD द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह सब उस समय हुआ था, जब गोल्फ क्लब का एरिया नो फ्लाई जोन घोषित किया गया था। यह दिन भर की पांचवी घुसपैठ थी। बता दें कि इस समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप छुट्टियां मनाने के लिए न्यूज जर्सी में है। उनकी मौजूदगी के चलते ही एरिया को अस्थाई तौर पर नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है।

आज की बड़ी खबरें

क्या बोले सुरक्षा में लगे अधिकारी?

इस यात्री विमान को लेकर बताया गया कि इस घटना से ट्रंप की सुरक्षा या वहां होने वाले कार्यक्रमों पर कोई भी असर नहीं पड़ा है। गौरतलब है कि मार्च में भी फ्लोरिडा में उनके निवास मार-ए-लोगों के ऊपर नो फ्लाई जोन का उल्लंघन हुआ था, तब भी F-16 फाइटर जेट्स ने विमानों को भेजा गया था इस दौरान यात्रा विमान को एयर स्पेस छोड़ने की चेतावनी दी गई थी।

एलन मस्क ने बनाई नई पार्टी, जानें क्या है दुनिया के सबसे अमीर शख्स का राजनीतिक प्लान

बढ़ती घटनाओं के चलते उठे सवाल

ट्रंप की सुरक्षा में चूक की लगातार बढ़ती घटनाओं के चलते सवाल उठने लगे हैं। वहीं NORAD ने बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई और सभी पायलटों से आग्रह किया है कि वे उड़ान भरने से पहले NOTA यानी नोटिस टू एयरमेन और TFR टेम्पररी फ्लाइट रिस्ट्रिक्शन की जानकारी अवश्य लें। कमांडर जनरल ग्रेगरी गिलॉट ने कहा है कि TFR नियमों का पालन आवश्यक है, ताकि विमानन सुरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रपति की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

जनवरी 2025 से अब तक ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें नागरिक विमानों ने जानबूझकर या अनजाने में नो फ्लाई जोन का उल्लंघ किया गया है। अधिकतर मामलों में पायलटों को उचित जानकारी न होने के कारण ही ये घटनाएं होती है।

कहां गायब हो गए शी जिनपिंग? ना BRICS में लेंगे हिस्सा, चीनी मीडिया से भी बना रखी दूरी

हाफिज सईद और मसूद अजहर को सौंपने के लिए तैयार पाकिस्तान, बिलावल भुट्टो का बड़ा बयान