राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन दावेदार डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिका को कट्टरपंथी इस्लामिक आतंक के बारे में ‘बहुत ज्यादा सावधान’ रहने की जरूरत है और देश में लोगों को आने की अनुमति देने से पहले ‘अत्यंत गहन जांच’ की जानी चाहिए। ट्रम्प द्वारा यह विवादास्पद रुख अपना जाने के बाद आव्रजकों की त्यौरियां तन गई हैं। आतंकवाद से निपटने के लिए अपनी नीति जाहिर करते हुए 70 वर्षीय अरबपति ट्रम्प ने कहा ‘हमें (कट्टरपंथी इस्लामिक आतंक के बारे में) बहुत, बहुत सावधान रहना होगा। हमें लोगों को आने देने से पहले गहन जांच करनी होगी। हम चाहते हैं कि लोग यहां आए लेकिन उन्हें कानूनी तरीके से आना होगा।’
ट्रम्प ने एनडीटीवी से कहा ‘जो कुछ हो रहा है वह सकारात्मक नहीं है। हम दुनिया के कुछ हिस्सों में जो देखने जा रहे हैं, हमें कट्टरपंथी इस्लामिक आतंक को लेकर अत्यंत सावधान रहना होगा। हम राजनीतिक रूप से सही हो सकते हैं और कहते हैं कि यह मायने नहीं रखता लेकिन यह मायने रखता है।’ उनसे पूछा गया था कि क्या उन्होंने सभी मुस्लिमों को अमेरिका में प्रवेश देने पर रोक लगाने की अपनी योजना त्याग दी है। न्यू जर्सी में भारतीय अमेरिकी समुदाय को संबोधित कर रहे ट्रम्प ने यह भी कहा कि वह भारतीयों और हिंदुओं को बहुत सम्मान देते हैं।