अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि भारत, रूस से सिर्फ तेल ही नहीं खरीद रहा है बल्कि उसे बाजार में बेचकर भारी मुनाफा कमा रहा है। ट्रंप ने कहा कि भारत को फर्क नहीं पड़ता कि यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं और मैं टैरिफ को और बढ़ाऊंगा। बता दें कि अभी ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया है।
ट्रंप ने दी धमकी
ट्रंप ने अपने प्लेटफाॅर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा, “भारत न केवल भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि खरीदे गए तेल का एक बड़ा हिस्सा खुले बाज़ार में भारी मुनाफे पर बेच रहा है। उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है कि रूसी युद्ध मशीन द्वारा यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं। इस वजह से मैं भारत द्वारा अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ में काफ़ी वृद्धि करूंगा।”
ट्रंप ने भारत पर लगाया है 25 फीसदी टैरिफ
बता दें कि 30 जुलाई को ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा था, “याद रखें, भारत हमारा मित्र है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हमने उसके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है क्योंकि उसके टैरिफ बहुत ज़्यादा हैं, दुनिया में सबसे ज़्यादा हैं और उसके पास किसी भी देश की तुलना में सबसे कठोर और गैर-मौद्रिक व्यापार प्रतिबंध हैं। इसके अलावा उन्होंने हमेशा अपने अधिकांश सैन्य उपकरण रूस से खरीदे हैं। चीन के साथ वे रूस के सबसे बड़े ऊर्जा खरीदार हैं। यह ऐसे समय में जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्याएं रोके। सब कुछ ठीक नहीं है। इसलिए भारत को 1 अगस्त से 25% टैरिफ और उसके बाद जुर्माना देना होगा। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद।”
पीयूष गोयल ने दिया था जवाब
इसके बाद केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने इस पूरे घटनाक्रम पर लोकसभा में बयान दिया था। पीयूष गोयल ने कहा था कि हमारे निर्यात में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच चार दौर की बैठक हुई। गोयल ने कहा था कि दोनों पक्षों में समझौता करने को लेकर बैठक हुई। पीयूष गोयल के अनुसार भारत और अमेरिका के बीच वर्चुअल बैठक भी हुई और बातचीत जारी है।
पीयूष गोयल ने भारत की ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि वैश्विक विकास में भारत का योगदान 16 फीसदी है और हमारे निर्यात में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि यूएई से भी लाभकारी व्यापार समझौता हुआ और हम आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं। पीयूष गोयल ने कहा कि भारत आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है और हम राष्ट्रीय हितों को लेकर प्रतिबद्ध हैं।