अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जब तक टैरिफ को लेकर विवाद नहीं सुलझ जाता तब तक भारत के साथ ट्रेड डील पर कोई बातचीत नहीं होगी। बताना होगा कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाए गए 25% टैरिफ के अलावा एडिशनल 25% टैरिफ और लगा दिया है। इस तरह भारत पर कुल 50% टैरिफ लगाया जा चुका है।
बताना होगा कि 25% टैरिफ 7 अगस्त से लागू हो गया है और बाकी बचा 25% टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा।
न्यूज़ एजेंसी ANI ने ट्रंप से जब यह पूछा कि क्या उन्हें 50% टैरिफ के मामले के बीच में ही ट्रेड डील को लेकर फिर से बातचीत शुरू होने की उम्मीद है तो उन्होंने कहा, “नहीं जब तक यह मामला नहीं सुलझ जाता तब तक नहीं।”
मोदी ने दिया ट्रंप को जवाब
भारत ने भी ट्रंप को उनकी भाषा में जवाब दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी टैरिफ का जिक्र किए बिना डोनाल्ड ट्रंप को सीधा संदेश दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे लिए अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है और वह उनके हितों के साथ कोई समझौता नहीं करेगा।
जानिए भारत से भी ज्यादा शुल्क किन देशों पर है
ट्रंप चाहते हैं कि भारत अपने कृषि और डेयरी बाजार को अमेरिका के लिए खोल दे लेकिन भारत ने लाखों लोगों की आजीविका का हवाला दिया है। भारत ने कृषि और डेयरी जैसे अहम क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए खोलने का विरोध किया है।
अब यह साफ दिखाई दे रहा है कि भारत और अमेरिका के बीच जिस ट्रेड डील के अगस्त की शुरुआत तक फाइनल हो जाने की बात कही जा रही थी वह अब नहीं हो पाएगी। यह भी देखना जरूरी होगा कि ट्रंप का अहंकार कब टूटेगा?
अचानक क्यों बदल गए ट्रंप?
कुछ महीने पहले तक भारत के साथ बेहतर रिश्ते रखने वाले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त बनाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अचानक से इतने बदले हुए क्यों दिखाई दे रहे हैं, इसे समझना बहुत मुश्किल है। ट्रंप बहाना इस बात का बना रहे हैं कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है लेकिन उनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कि अमेरिका खुद भी रूस से बहुत सारे प्रोडक्ट्स खरीदता है।
बहरहाल, भारत ने भी अपना स्टैंड साफ कर दिया है और कहा है कि वह झुकेगा नहीं।
टॉप 5 देशों पर कितना है शुल्क?
पाकिस्तान के साथ की ऑयल डील
बताना जरूरी होगा कि अमेरिका ने हाल ही में पाकिस्तान के साथ ऑयल डील की है। तब डोनाल्ड ट्रंप ने तो यह भी दावा कर दिया कि एक दिन पाकिस्तान भारत को तेल बचेगा। अब सवाल यह उठ रहा है कि ट्रंप पाकिस्तान के साथ तो ऑयल डील कर रहे हैं लेकिन भारत पर उन्होंने 50% का टैरिफ लगा दिया है। अब वह ट्रेड डील को लेकर भी बातचीत नहीं करना चाहते।
बताना होगा कि पहलगाम हमले के कुछ ही दिनों बाद पाकिस्तान ने 26 अप्रैल को वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल World Liberty Financial (WLF) के साथ एक समझौते पर दस्तखत किए थे। WLF ऐसी कंपनी है जिसमें ट्रंप के परिवार के लोग शामिल हैं यानी ट्रंप के बेटे एरिक और डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, दामाद जेरेड कुशनर शामिल। इन लोगों की इस कंपनी में 60% हिस्सेदारी है। WLF के होमपेज पर डोनाल्ड ट्रंप का शानदार चित्र भी है। यह डील ऐसे वक्त में हुई थी जब पाकिस्तान सरकार ने संकेत दिया था कि वह क्रिप्टोकरेंसी में लेनदेन को कानूनी बना सकती है।