Donald Trump Rally Shooting: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ है। पेंसिल्वेनिया के बटलर में रैली के दौरान गोलियां चलाई गईं। यह गोलियां उस समय चली जब एक रैली के दौरान ट्रंप मंच से बोल रहे थे। इसके बाद ट्रंप ने अपने दाहिने कान पर हाथ रखा और झुक गए। घटना के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट ने उन्हें कवर किया। एजेंट्स ने ट्रंप को संभाला और उनको खड़े होने में मदद की। ट्रंप के चेहरे और कान पर खून नजर आया। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप को सीक्रेट सर्विस मंच से उतार कर ले गई। हादसे के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि मुझे कान के पास सनसनी महसूस हुई, जिससे मुझे तुरंत एहसास हुआ कि कुछ गलत है। उनके कान से काफी ज्यादा खून बह रहा था। उस दौरान ही उन पर गोली चलाने वाले शख्स को सुरक्षा बलों ने मौत के घाट उतार दिया है। वहीं इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Live Updates

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलियां चली हैं। ट्रंप से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

19:06 (IST) 14 Jul 2024
Donald Trump Rally Shooting LIVE: शूटिंग की राइफल से चलाई थी पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर गोली

Donald Trump Rally Shooting LIVE: डोनाल्ड ट्रंप पर हमलावर ने जिस राइफल से गोली चलाई थी वह AR-15 फाइल मानी जाती है। यह सटीक निशाने के लिए जानी जाती है, जो कि शूटिंग कॉम्पिटीशन के लिए भी इस्तेमाल की जानी जाती है। इस राइफल से निकली गोली के गति इतनी तेज होती है, वह एक सेकेंड में 6 फुटबाल के मैदानों के बराबर दूरी पार कर सकती है।

18:36 (IST) 14 Jul 2024
Donald Trump Rally Shooting LIVE: अमेरिका मीडिया ने बताया लोकतंत्र के लिए खतरा

Donald Trump Rally Shooting LIVE: डोनाल्ड ट्रंप पर हमले को लेकर दुनियाभर से रिएक्शन आ रहे हैं। वहीं अमेरिकी मीडिया ने इसे डरावना बताया है। अमेरिकी मिडिया ने कहा कि अमेरिका में लोकतंत्र के लिए राजनीतिक हिंसा एक बड़ा खतरा है।

17:19 (IST) 14 Jul 2024
Donald Trump Rally Shooting LIVE: फ्रांस के राष्ट्रपति ने की हमले की निंदा

Donald Trump Rally Shooting LIVE: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए इस जानलेवा हमले को लेकर पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं हत्या के प्रयास के पीड़ित डोनाल्ड ट्रंप के साथ है। मैं उनके जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं देता हूं। इस घटना में एक दर्शक की मौत हो गई और कई घायल हो गए। यह हमारे लोकतंत्रों के लिए एक त्रासदी है।

16:19 (IST) 14 Jul 2024
Donald Trump Rally Shooting LIVE: पूर्व राष्ट्रपति की सिक्योरिटी में तैनात रहते हैं 75 अधिकारी

Donald Trump Rally Shooting LIVE: पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा में 75 सिक्योरिटी अधिकारी मौजूद रहते हैं। साथ ही आवाजाही के लिए भी अलग से अधिकारी मिलते हैं।

14:49 (IST) 14 Jul 2024
Donald Trump Rally Shooting LIVE: थॉमस मैथ्यू क्रुक्स था हमलावर

Donald Trump Rally Shooting LIVE: मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ट्रंप पर गोलीबारी करने वाला शख्स थॉमस मैथ्यू क्रुक्स है। उसकी उम्र भी लगभग 20 साल बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि वह रिपब्लिकन पार्टी से ही जुड़ा हुआ था। उसने अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति पर गोली क्यों चलाई इस बात का पता नहीं चल पाया है।

13:43 (IST) 14 Jul 2024
Donald Trump Rally Shooting LIVE: 52 साल बाद किसी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर हमला

Donald Trump Rally Shooting LIVE: अमेरिका में 52 साल बाद किसी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर हमला हुआ है। इससे पहले 1972 में जॉर्ज सी वॉलेस पर गोली चलाई गई थी। वे भी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे।

12:57 (IST) 14 Jul 2024
Donald Trump Rally Shooting LIVE: AR-15 एसॉल्ट राइफल से हुआ हमला

Donald Trump Rally Shooting LIVE: न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ट्रम्प पर AR-15 एसॉल्ट राइफल से हमला हुआ है।अमेरिका में 18 साल के बाद कोई भी शख्स गन और राफइल खरीद सकता है।

12:19 (IST) 14 Jul 2024
Donald Trump Rally Shooting LIVE: ट्रंप की ही पार्टी का है हमलावर

Donald Trump Rally Shooting LIVE: अमेरिका की जांच एजेंसी FBI ने बताया है कि हमलावर थोमस मैथ्यू क्रूक्स के वोटर आई कार्ड से पता चला है कि वो ट्रम्प की ही रिपब्लिकन पार्टी से था। उसने पार्टी को 15 डॉलर यानी 1250 रुपए का चंदा भी दिया था।

11:58 (IST) 14 Jul 2024
Donald Trump Rally Shooting LIVE: डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग करने वाले का नाम मैथ्यू क्रुक्स

Donald Trump Rally Shooting LIVE: पुलिस ने बताया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग करने वाले का नाम मैथ्यू क्रुक्स है। 20 साल के क्रुक्स के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हैं।

11:33 (IST) 14 Jul 2024
Donald Trump Rally Shooting LIVE: डोनाल्ड ट्रंप पर किए गए हमलावर की पहचान

Donald Trump Rally Shooting LIVE: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एफबीआई ने पेंसिल्वेनिया के बेथेल पार्क के रहने वाले 20 साल के थॉमस मैथ्यू क्रुक्स की पहचान डोनाल्ड ट्रंप पर किए गए हमले के शख्स रूप में की है।

11:18 (IST) 14 Jul 2024
Donald Trump Rally Shooting LIVE: ट्रंप पूरी तरह से सेफ

Donald Trump Rally Shooting LIVE: हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप सुरक्षित हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। ट्रंप की टीम ने कहा है कि वे और मजबूत और अपने टारगेट को लेकर समर्पित हैं।

10:48 (IST) 14 Jul 2024
Donald Trump Rally Shooting LIVE: राहुल गांधी ने जाहिर की चिंता

Donald Trump Rally Shooting LIVE: दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस घटना पर चिंता जाहिर की है। राहुल गांधी ने कहा कि मैं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास पर चिंतित हूं। इस तरह की घटनाओं की सख्त से सख्त निंदा की जानी चाहिए। उनके जल्दी और पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

10:46 (IST) 14 Jul 2024
Donald Trump Rally Shooting LIVE: 400 फीट दूर इमारत से चली गोली

Donald Trump Rally Shooting LIVE: पेंसिल्वेनिया पुलिस ने बताया कि ट्रम्प पर करीब 400 फीट दूर मौजूद इमारत की छत से फायरिंग की गई। AR-15 राइफल से 8 राउंड गोलियां चलाई गईं। पहले राउंड में 3 और दूसरे राउंड में 5 गोलियां चलीं।

10:23 (IST) 14 Jul 2024
Donald Trump Rally Shooting LIVE: नेवार्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा डोनाल्ड ट्रंप का विमान

Donald Trump Rally Shooting LIVE: डोनाल्ड ट्रंप का प्लेन न्यू जर्सी के नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतर गया है। ट्रंप को एयरपोर्ट पर विमान की सीढ़ियों से उतरते हुए दिखाया गया है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि वह कहां पर जा रहे हैं।

10:10 (IST) 14 Jul 2024
Donald Trump Rally Shooting LIVE: हमलावर की पहचान जांच पूरी होने तक नहीं बताई जाएगी

Donald Trump Rally Shooting LIVE: पेंसिल्वेनिया पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी है कि जब तक पूरे मामले की गहनता से जांच नहीं हो जाती है तब तक हमलावर की पहचान नहीं बताई जाएगी।

09:58 (IST) 14 Jul 2024
Donald Trump Rally Shooting LIVE: इटली पीएम ने भी हमले की निंदा की

Donald Trump Rally Shooting LIVE: इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि “चुनावी अभियान के अगले कुछ महीनों में संवाद और जिम्मेदारी की जीत घृणा और हिंसा पर होगी”।

09:41 (IST) 14 Jul 2024
Donald Trump Rally Shooting LIVE: हमलावर का मकसद सामने नहीं आया

Donald Trump Rally Shooting LIVE: घटना के बाद पेंसिल्वेनिया पुलिस ने कहा कि उनकी टीम केस की जांच कर रही है। अभी तक हमलावर के मकसद की जानकारी नहीं मिल सकी है।

09:28 (IST) 14 Jul 2024
Donald Trump Rally Shooting LIVE: ट्रंप की हत्या का प्रयास किया गया- एफबीआई

Donald Trump Rally Shooting LIVE: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या का प्रयास किया गया है। इस बात की जानकारी एफबीआई ने दी है।

09:19 (IST) 14 Jul 2024
Donald Trump Rally Shooting LIVE: एक दर्शक की मौत और दो घायल

Donald Trump Rally Shooting LIVE: टेक्सास से रिपब्लिकन अमेरिकी प्रतिनिधि रोनी जैक्सन ने बताया कि रैली में उनका भतीजा घायल हो गया है। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने पहले कहा था कि गोलीबारी में एक दर्शक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी पहचान तुरंत जारी नहीं की गई।

09:01 (IST) 14 Jul 2024
Donald Trump Rally Shooting LIVE: हमलावर की हुई पहचान

Donald Trump Rally Shooting LIVE: सूत्रों के मुताबिक, एफबीआई ने हमलावर की पहचान पेन्सिलवेनिया के रहने वाली एक 20 साल के युवक के तौर पर की है।

08:57 (IST) 14 Jul 2024
Donald Trump Rally Shooting LIVE: हंगरी के प्रधानमंत्री ने भी बयान जारी किया

Donald Trump Rally Shooting LIVE: हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान, जो वाशिंगटन डीसी में नाटो शिखर सम्मेलन के खत्म होने के बाद गुरुवार को ट्रम्प से मिलने फ्लोरिडा गए थे। उन्होंने ने भी गोलीबारी के बारे में एक बयान जारी किया है। राष्ट्रवादी नेता ने एक्स पर लिखा, “इन अंधेरे घंटों में मेरे विचार और प्रार्थनाएं डोनाल्ड ट्रंप के साथ हैं।”

08:55 (IST) 14 Jul 2024
Donald Trump Rally Shooting LIVE: पूर्व राष्ट्रपति को अस्पताल से मिली छुट्टी

Donald Trump Rally Shooting LIVE: पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प को गोलीबारी के दौरान लगी चोटों के उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पेंसिलवेनिया के गवर्नर ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि ट्रम्प बटलर क्षेत्र से चले गए हैं जहां गोलीबारी हुई थी।

08:42 (IST) 14 Jul 2024
Donald Trump Rally Shooting LIVE: एफबीआई के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद

Donald Trump Rally Shooting LIVE: पेंसिल्वेनिया में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यक्रम में हुई गोलीबारी पर एफबीआई ने कहा, “एफबीआई के कर्मचारी बटलर, पेंसिल्वेनिया में घटनास्थल पर हैं और जांच आगे बढ़ने तक एफबीआई अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगी।

08:31 (IST) 14 Jul 2024
Donald Trump Rally Shooting LIVE: वाशिंगटन डीसी वापस जाएंगे अमेरिका के राष्ट्रपति

Donald Trump Rally Shooting LIVE: व्हाइट हाउस ने कहा है कि ट्रम्प अभियान रैली में गोलीबारी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति वाशिंगटन डीसी वापस चले जाएंगे।

08:25 (IST) 14 Jul 2024
Donald Trump Rally Shooting LIVE: अमेरिकी रक्षा सचिव बोले लोकतंत्र में ऐसी हिंसा की कोई जगह नहीं

Donald Trump Rally Shooting LIVE: अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने ट्वीट किया, “पूरा रक्षा विभाग इस हिंसा की निंदा करता है, जिसका हमारे लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है। यह वह तरीका नहीं है जिससे हम अमेरिका में अपने मतभेदों को सुलझाते हैं और ऐसा कभी नहीं होना चाहिए। मुझे राहत है कि रिपोर्ट्स से पता चलता है कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप सुरक्षित हैं और मैं उनके और उनके परिवार और इस भयावह घटना से प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।”

08:22 (IST) 14 Jul 2024
Donald Trump Rally Shooting LIVE: डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से चिंतित पीएम मोदी

Donald Trump Rally Shooting LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मेरे मित्र, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूं। इस घटना की कड़ी निंदा करता हू। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं।

08:20 (IST) 14 Jul 2024
Donald Trump Rally Shooting LIVE: जापान के पीएम ने डोनाल्ड ट्रंप के जल्द स्वास्थय होेने की कामना की

Donald Trump Rally Shooting LIVE: जापान के प्रधानमंत्री फूमिओ किशिदा ने गोलीबारी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “हमें लोकतंत्र को चुनौती देने वाली किसी भी प्रकार की हिंसा के खिलाफ दृढ़ रहना चाहिए।” जापान में भी हाल ही में राजनीतिक हिंसा हुई है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की 2022 में चुनाव प्रचार के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। किशिदा ने कहा, “मैं पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

08:18 (IST) 14 Jul 2024
Donald Trump Rally Shooting LIVE: जो बाइडेन ने ट्रंप से बात की

Donald Trump Rally Shooting LIVE: व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप से बात की है। इससे पहले बिडेन ने गोलीबारी की निंदा करते हुए इसे “घृणित” बताया था।

08:17 (IST) 14 Jul 2024
Donald Trump Rally Shooting LIVE: हिंसा कभी राजनीति का हिस्सा नहीं हो सकती- इजरायली विदेश मंत्री

Donald Trump Rally Shooting LIVE: इजरायल के विदेश मंत्री ने कहा कि वह ट्रंप के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “हिंसा कभी भी राजनीति का हिस्सा नहीं हो सकती।”नौ महीने से अधिक समय से इजरायल ने गाजा पट्टी पर लगातार सैन्य हमला किया है, जिसमें 38,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

08:15 (IST) 14 Jul 2024
Donald Trump Rally Shooting LIVE: राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमले की निंदा की

Donald Trump Rally Shooting LIVE: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी और पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की और कहा कि “अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है”।