Donald Trump Oath Ceremony: रिपब्लिकन पार्टी के नेता और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को आधिकारिक तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। ट्रंप 2016 में पहली बार चुनाव जीते थे और 2020 के चुनाव में हार गए थे। अब एक बार फिर ट्रंप सुपरपावर देश अमेरिका के सबसे पावरफुल नेता बन जाएंगे। वे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप रविवार को ही सुबह वाशिंगटन पहुंच गए। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत वर्जीनिया के ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब में 500 सदस्यों के जश्न के साथ हुई, जिसमें कुल 18 आयोजन प्रस्तावित थे जिसमें से तीन आधिकारिक कार्यक्रम हैं।
दुनियाभर के दिग्गज मेहमान होंगे शामिल
ट्रंप के शपथग्रहण समारोह में दुनिया भर के नेता और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति शामिल होने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक वाशिंगटन के होटलों में करीब 70% बुकिंग हो चुकी है, जो इस आयोजन की अहमियत को दर्शाता है। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी इस समारोह में भाग लेने के लिए अमेरिका जाएंगे।
अचानक क्यों बदलना पड़ा डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह का स्थान?
शपथ ग्रहण समारोह का पूरा कार्यक्रम
20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। उनका शपथग्रहण कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है।
सुबह 5 बजे: उपस्थित लोगों के लिए नेशनल मॉल में सुरक्षा जांच शुरू होगी।
सुबह 9:30 बजे: कैपिटल के पश्चिमी लॉन में कैरी अंडरवुड की ओर से अमेरिका द ब्यूटीफुल गीत गाए जाने सहित लाइव प्रदर्शन होंगे।
नव-निर्वाचित राष्ट्रपति और उनका परिवार व्हाइट हाउस के पास जॉन्स एपिस्कोपल चर्च में प्रार्थना में भाग लेगा। व्हाइट हाउस में बाइडेन और ट्रंप परिवार के लिए चाय का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप और व-निर्वाचित उपराष्ट्रपति माइक पेंस शपथ ग्रहण समारोह के लिए यूएस कैपिटल बिल्डिंग जाएंगे.
दोपहर 12 बजे: चीफ जस्टिस आधिकारिक रूप से ट्रंप को शपथ दिलाएंगे। शपथ के बाद ट्रंप भाषण देंगे, जिसमें वे बताएंगे कि अगले चार साल के दौरान वह कैसा काम करने वाले हैं।
इसके बाद राष्ट्रपति की परेड पेंसिल्वेनिया एवेन्यू से होते हुए व्हाइट हाउस तक जाएगी, जिसमें सैन्य रेजिमेंट, मार्चिंग बैंड और झांकियां शामिल होंगी।
सिर्फ ‘Trump Tariff’ ही नहीं, इन तीन कारणों से चीन की अर्थव्यवस्था को हो रहा नुकसान
ठंड की वजह से खुले में नहीं होगा शपथ ग्रहण
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो बाइबिल का इस्तेमाल करेंगे। इनमें से एक उन्हें उनकी मां ने उपहार के तौर पर दी थी, जबकि दूसरी लिंकन बाइबिल होगी। कड़ाके की ठंड की वजह से ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह इस बार खुले में नहीं होगा। शपथ ग्रहण समारोह यूएस कैपिटल के रोटुंडा के अंदर होंगे। आखिरी बार राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने 1985 में इनडोर शपथ ली थी।
इजरायल हमास के बीच सीजफायर, 3 इजरायली बंधक रिहा
एक तरफ जहां 20 जनवरी को ट्रंप को शपथग्रहण होना है, तो उससे एक दिन पहले इजरायल हमास युद्ध के सीजफायर समझौते के तहत हमास ने इजरायल की 3 महिला बंधकों को रिहा कर दिया है। इजरायली सेना ने तीनों महिलाओं की रिहाई की पुष्टि की है। गाजा युद्धविराम समझौते के तहत हमास ने इन तीनों इजरायली बंधकों को रविवार को रेड क्रॉस को सौंप दिया। डोनाल्ड ट्रंप से संबंधित अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।