अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस्राइल-फलस्तीन के बीच विशेष संबंध बनाए रखने के मकसद से डेविड फ्राइडमैन को इस्राइल के लिए अपना राजदूत नामित किया है। फ्राइडमैन दोनों देशों के बीच ‘दो राष्ट्र समाधान’ के जबरदस्त विरोधी रहे हैं। फ्राइडमैन दुनिया के कुछ शीर्ष कारोबारियों एवं कंपनियों में बतौर वकील रहे हैं और वह ट्रम्प के प्रचार अभियान के दौरान अमेरिका-इस्राइल संबंध पर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के प्रधान सलाहकार में से एक थे। ट्रम्प ने कहा,‘इस्राइल और अमेरिका के बीच संबंध बेहद गहरे हैं और जब मैं राष्ट्रपति बनूं तो यह सुनिश्चित करूंगा कि हमारे बीच कोई दूरी नहीं हो।’ ट्रम्प ने कहा, ‘इस्राइल के लिए अमेरिका के राजदूत के तौर पर डेविड फ्राइडमैन दोनों देशों के बीच विशेष संबंध को बनाए रखेंगे। वह लंबे समय से मेरे मित्र और विश्वस्त सलाहकार रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘इस्राइल में उनके मजबूत संबंध उनके राजनयिक मिशन की स्थापना की नींव रखेंगे और यह हमारे देश के लिए अभूतपूर्व संपदा होगी क्योंकि हमलोग हमारे सहयोगियों के साथ संबंध को मजबूत करेंगे और पश्चिम एशिया में शांति के लिए प्रयास करेंगे। देश में और विदेश में हमारे नागरिकों की सुरक्षा से अहम कुछ भी नहीं है।’ फ्राइडमैन ने कहा कि वह यरूशलम को इस्राइल की राजधानी के तौर पर मान्यता दिलाने और वहां अमेरिका के दूतावास को स्थानांतरित करने के ट्रम्प के संकल्प को पूरा करने की दिशा में आशान्वित हैं। यह कदम बेहद विवादास्पद, प्रतीकात्मक और पश्चिम एशिया में स्पष्ट तौर पर विस्फोटक प्रवृत्ति का होगा क्योंकि लंबे समय से ठप्प इस्राइल-फलस्तीन वार्ताओं में यरूशलम का दर्जा भी एक मुद्दा रहा है।