US Election: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अब लगभग एक हफ्ता ही बचा है। ऐसे में दुनिया में चर्चा ये हो रही है कि डोनाल्ड ट्रंप की जीत कैसी होगी, तो दूसरी ओर अमरीकियों के मन में एक बड़ा सवाल यह भी है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप हार गए तो क्या होगा? इसकी वजह 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के बाद कैपिटल हिल में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन थे।
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को कभी नहीं स्वीकारा। उन्होंने हमेशा यही आरोप लगाया कि उस चुनाव में डेमोक्रेट्स ने धांधली की, जिसके चलते जो बाइडेन की जीत हुई। ट्रंप इस बार फिर चुनावी मैदान में हैं और डेमोक्रेट्स प्रत्याशी कमला हैरिस को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप इस बार उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेट्स प्रत्याशी कमला हैरिस को कड़ी टक्कर दे रहे हैं लेकिन सवाल यह भी है कि क्या ट्रंप को अपनी हार भी दिखाई दे रही है, उनके डर की तस्दीक उनके ही बयान कर रहे हैं।
Donald Trump को हार का डर?
दरअसल, अपनी चुनावी रैलियों में संबोधन के दौरान डोनाल्ड ट्रंप लगातार चुनाव में धांधली का उल्लेख कर रहे हैं। वे कहते हैं कि उनकी हार भी हो सकती है, क्योंकि वे (डेमोक्रेट्स) धोखा भी देते हैं। ट्रंप चुनावी प्रक्रिया को सवालों के घेरे में ला रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव के दौरान वोटों की गिनती से लेकर, वोटों की वैधता, विदेशियों के अवैध मतदान और मेल इन पत्रों की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं, जो यह संकेत देता है कि क्या ट्रंप अपनी हार को लेकर भी एक माहौल बना रहे हैं?
पिछले चुनाव में ट्रंप ने लगाया था धांधली का आरोप
बता दें कि 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने पिछड़ने के बाद ही चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाने खड़े कर दिए थे और यह मामला कोर्ट तक गया था। पिछले चार साल में ट्रंप ने कभी भी 2020 के नतीजों को स्वीकार नहीं किया।
इतना ही नहीं, ट्रंप ने चुनाव को लेकर दिए गए बयान के जरिए अपने समर्थकों को उकसाया था, जिसके चलते उनके समर्थकों ने कैपिटल हिल पर ही धावा बोल दिया था।
कैपिटल हिल जैसी जिंसा की बना रहे भूमिका?
ऐसे में जब चुनाव के ठीक पहले चुनावी धांधली को लेकर ट्रंप ने एक बार फिर बयानबाजी शुरू कर दी है, तो लोगों को कैपिटल हिल की पिछले चुनाव की हिंसा याद आने लगी है। लोगों के मन में यही सवाल है कि क्या डोनाल्ड ट्रंप अपनी हार के बाद एक बार फिर वैसी ही किसी हिंसा की प्लानिंग तो नहीं कर रहे हैं?