ईरान पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद अमेरिका अब किसी बड़ी कार्रवाई करने की ओर कदम बढ़ा रहा है। इसके संकेत मंगलवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ पर एक पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने ईरान में खामेनेई शासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि परेशान मत हो मदद भेजी जा रही है।
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शनों पर कार्रवाई के बीच ईरानी अधिकारियों के साथ होने वाली बातचीत रद्द कर दी है। साथ ही उन्होंने ईरान में प्रदर्शन कर रहे लोगों से कहा, “मदद भेजी जा रही है।”
ईरान पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई?
राष्ट्रपति ट्रंप ने हालांकि यह नहीं बताया कि किस तरह की मदद भेजी जाएगी लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेरिका सैन्य कार्रवाई जैसी कोई बड़ा कदम उठा सकता है। राष्ट्रपति ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब डोनाल्ड ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि अमेरिका की ओर से ईरान इस्लामी गणराज्य पर हमले की धमकी के बाद वह (ईरान) बातचीत करना चाहता है।
यह भी पढ़ें: ईरान पर लगे अमेरिकी टैरिफ से भारत पर कितना पड़ेगा असर?
2000 से अधिक लोग मारे गए
न्यूज एजेंसी एपी ने मानवाधिकार निगरानी संस्थाओं के हवाले से बताया कि ईरान में हो रहे प्रदर्शनों में अब तक 2,000 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, इनमें सुरक्षाकर्मी और आम नागरिक शामिल हैं। बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया के जरिए ईरानी सरकार के साथ बातचीत को लेकर अचानक रुख बदला है।
ट्रंप ने क्या लिखा?
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर किए अपने पोस्ट में लिखा, “ईरानी देशभक्तों, विरोध प्रदर्शन करते रहो, अपनी सार्वजनिक संस्थाओं पर कब्जे करो! हत्यारों और अत्याचारियों के नाम लिख लो। उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। जब तक प्रदर्शनकारियों की हत्याएं बंद नहीं होतीं, मैंने ईरानी अधिकारियों के साथ सभी बैठकें कैंसिल कर दी हैं। आपके लिए मदद भेजी जा रही है।”
राष्ट्रपति ट्रंप ने इससे पहले कई बार तेहरान को सैन्य कार्रवाई की धमकी दी है कि अगर उन्हें पता चलता है कि ईरानी सरकार विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ घातक कार्रवाई कर रही है, तो वह ईरान में सेना भेज देंगे। हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने अभी तक यह नहीं बताया कि उन्होंने जवाबी कार्रवाई के संबंध में कोई निर्णय लिया है या नहीं।
यह भी पढ़ें: ‘अपने अधिकारों की मजबूती से रक्षा करेंगे…’, ट्रंप के 25% टैरिफ के ऐलान पर चीन ने किया पलटवार
