Donald Trump on Gaza Deal: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल-हमास युद्ध को लेकर 20 सूत्री गाजा शांति योजना बनाई है। ट्रंप ने पहले उम्मीद जताई थी कि जल्द-से-जल्द हमास इसे स्वीकार कर लेगा लेकिन अब जब हमास की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो ट्रंप भड़क गए हैं। ट्रंप ने हमास को शांति समझौता स्वीकार करने के लिए 48 घंटों का अल्टीमेटम दिया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर हमास समझौते को नकारता है तो उसे कड़ी सजा भुगतने होंगे। ट्रंप ने कहा कि हमास ने 7 अक्टूबर को महिलाओं और बच्चों का नरसंहार किया। जवाब में 25000 से ज्यादा हमास आतंकी मारे जा चुके हैं। बचे हुए को इजरायली सेना ने घेर लिया है।

आज की बड़ी खबरें

ट्रंप ने दी हमास को धमकी

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इजरायल को मैं सहमति दूंगा, तो हमास के बचे हुए आतंकियों को भी मार दिया जाएगा। ट्रंप ने कहा कि हमें पता है कि हमास सदस्य कहां छुपे हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमास शांति समझौता नहीं स्वीकारेगा तो शिकार की तरह ढूंढ कर मारा जाएगा।

यह भी पढ़ें: POK में लगातार चौथे दिन जनजीवन ठप, पाकिस्तान सरकार की कमेटी ने की हड़तालियों से बातचीत

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर हमास गाजा पट्टी के लिए प्रस्तावित शांति समझौते पर रविवार शाम छह बजे तक सहमत नहीं होता है, तो चरमपंथी समूह को और अधिक हमलों का सामना करना पड़ेगा। ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “हमास के साथ रविवार शाम छह बजे (वाशिंगटन डीसी के समयानुसार) तक समझौता हो जाना चाहिए। हर देश ने इस पर हस्ताक्षर कर दिए हैं!”

यह भी पढ़ें: व्हाइट हाउस में हजारों फेडरल कर्मचारियों की हो सकती है छंटनी, ट्रंप ने इस मामले में डेमोक्रेट्स को ठहराया जिम्मेदार

समझौते के लिए हमास को बताया जिम्मेदार

बता दें कि ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति ने समझौते में देरी के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि अगर समझौते के इस आखिरी मौके में सफलता नहीं मिलती है, तो हमास पर ऐसा कहर टूटेगा, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया।

उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया में किसी न किसी तरह से शांति कायम की जाएगी। ट्रंप ने इस हफ्ते की शुरुआत में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ हुई बातचीत के बाद गाजा पट्टी में युद्ध समाप्त करने के लिए एक योजना पेश की थी।

यह भी पढ़ें: ‘भारत अपना अपमान नहीं सहेगा’, तेल खरीद को लेकर दबाव बनाने के बीच पुतिन की अमेरिका को चेतावनी