ईरान ने प्रदर्शकारियों को फांसी की सजा देने की अपनी योजना को रोक दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को यह दावा अपने ओवेल ऑफिस में किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों के जरिए यह पता चला है। हालांकि ईरानी शासन ने प्रदर्शनकारियों पर अपनी कार्रवाई में त्वरित सुनवाई और फांसी देने के संकेत दिए हैं।

ट्रंप का यह बड़ा दावा ऐसे समय में आया जब हाल के दिनों में, एक 26 वर्षीय ईरानी प्रदर्शनकारी इरफान सोलतानी को फांसी देने की संभावना जताई गई थी, युवक को ईरानी सुरक्षाकर्मियों ने एक सप्ताह से भी कम समय पहले हिरासत में लिया था। हालांकि इसे लेकर ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा है कि फाँसी देने का दावा बेबुनियाद है ईरान की ऐसी कोई योजना नहीं है।

ईरान में हत्याएं रुक रही हैं- डोनाल्ड ट्रंप

अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में शासकीय आदेशों और कानूनों पर साइन करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “हमें बताया गया है कि ईरान में हत्याएं रुक रही हैं और वे अब ऐसा कुछ नहीं करने जा रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि ईरान में अभी फांसी की कोई योजना नहीं है, न ही किसी को फांसी दी जाएगी।” हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पष्ट यह नहीं बताया कि उन्हें यह जानकारी कहां से मिली, लेकिन उन्होंने इसे “दूसरी तरफ के बहुत महत्वपूर्ण सूत्रों” से मिली जानकारी बताया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि जानकारी सच है या नहीं, इसकी पड़ताल वह बाद में करेंगे। पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि यह सच है।’’

क्या ईरान कार्रवाई करेगा अमेरिका?

पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या वह ईरानी सरकार के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे तो उन्होंने कहा,”कौन जानता है? हम इस पर नजर रखेंगे और देखेंगे कि प्रक्रिया क्या है।”

ट्रंप ने दिए कई बयान

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने ईरानी प्रदर्शनकारियों से कहा था कि “उनके लिए मदद भेजी जा रही है” और उनका प्रशासन इस्लामिक गणराज्य (ईरान) की घातक कार्रवाई के जवाब में “उचित कार्रवाई करेगा।”

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 24 घंटे के भीतर कई ऐसे बयान दिए हैं जिनसे यह स्पष्ट नहीं हो सका कि ईरान के खिलाफ अमेरिका यदि कोई कार्रवाई करेगा तो क्या करेगा। पर बुधवार को उनकी टिप्पणियों से यह संकेत मिला है कि वे ईरान पर तत्काल कोई कार्रवाई करने के मूड में नहीं हैं।

ईरान में बड़ी संख्या में मारे गए लोग

आर्थिक हालात खराब होने के कारण ईरान में शुरु हुए इन देशव्यापी प्रदर्शनों में अब लाखों लोग सड़कों पर उग्र प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं। ईरानी सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों पर दमनकारी कार्रवाई किया, जिसमें मरने वालों की संख्या 2000 से लेकर संभवत: 12000 से अधिक बताई जा रही है। हालांकि मरने वालों की सही संख्या अभी सामने नहीं आई है। हालांकि एक ईरानी अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि इन प्रदर्शनों में 2,000 लोग मारे गए हैं, लेकिन इसके लिए “आतंकवादी” जिम्मेदार हैं।

अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट न्यूज एजेंसी (एचआरएएनए) ने बताया कि ईरान में इंटरनेट बंद होने के बावजूद पिछले 17 दिनों में अब तक 1,850 प्रदर्शनकारियों, सरकार से जुड़े 135 लोगों और 9 निर्दोष नागरिकों के साथ-साथ 9 बच्चों की हत्या की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें: कतर के एयरबेस से अपने सैनिक क्यों कम कर रहा अमेरिका? ईरान ने पड़ोसी देशों को दी चेतावनी