America Visa: अमेरिका के लिए बी1 और बी2 वीजा के लिए आवेदन करने वाले बांग्लादेशी नागरिकों को एक बॉन्ड जमा करना होगा। ढाका में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने बॉन्ड का भुगतान करने के तरीके के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसकी न्यूनतम राशि 5000 डॉलर से लेकर अधिकतम 15000 डॉलर तक होगी।

दूतावासों के निर्देशों के मुताबिक, अगर वीजा इंटरव्यू के बाद आवेदक को योग्य पाया जाता है तो एक कांसुलर अधिकारी पैमेंट के संबंध में निर्देश का सीधा लिंक भेजेगा। बॉन्ड का भुगतान 30 दिनों के अंदर करना होगा। आवेदकों को अधिकतम तीन महीने की वैलिडिटी वाला सिंगल एंट्री वीजा जारी किया जाएगा और उन्हें अमेरिका में तय किए गए पोर्ट के जरिये ही एंट्री करनी होगी।

दूतावास ने यह भी बताया कि वीजा होल्डर के बांग्लादेश लौटने और वीजा की सभी शर्तों के पूरा होने पर, बॉन्ड खुद रद्द हो जाएगा और राशि वापस कर दी जाएगी। शर्तों में अमेरिका में रोजगार न करना और निर्धारित समय के भीतर बांग्लादेश लौटना शामिल है।

बी-1 वीजा क्या है?

बी-1 वीजा उन लोगों के लिए बनाया गया है जो व्यापारिक उद्देश्यों से अमेरिका की यात्रा कर रहे हैं। इसमें सम्मेलनों में हिस्सा लेना, कॉन्ट्रैक्ट पर बातचीत करना और अन्य गतिविधियों में शामिल होना शामिल हो सकता है।

ये भी पढ़ें: शेख हसीना के भाषण से डरी यूनुस सरकार, बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने कहा- इसकी इजाजत देना एक खतरनाक मिसाल…

बी-2 वीजा क्या है?

दूसरी तरफ बी-2 वीजा उन लोगों के लिए है, जो मनोरंजन गतिविधि, घूमने या इलाज के लिए अमेरिका में अस्थायी तौर पर एंट्री चाहते हैं। बी-1 वीजा की तरह ही बी-2 वीजा होल्डर को भी अमेरिका में काम करने की इजाजत नहीं है।

बांग्लादेश ने दी थी प्रतिक्रिया

अमेरिका के इस फैसले पर बांग्लादेश ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। बांग्लादेश के विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन ने देश को लिस्ट में शामिल किए जाने को बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया, साथ ही यह भी कहा कि यह पूरी तरह अप्रत्याशित नहीं था। उन्होंने कहा, “यह फैसला केवल बांग्लादेश तक सीमित नहीं है, कई देशों को इसमें शामिल किया गया है। इमिग्रेशन समस्याओं का सामना कर रहे देश इस लिस्ट में हैं। अमेरिकी आंकड़े बताते हैं कि बांग्लादेशी वहां की सामाजिक व्यवस्था से लाभ लेने वाले लोगों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। इसलिए बांग्लादेश को लिस्ट में शामिल किया जाना मुझे असामान्य नहीं लगता।” दक्षिण एशियाई देशों में नेपाल और भूटान भी इस लिस्ट में शामिल हैं, साथ ही अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और मध्य एशिया के कई देश भी इसमें शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: दुकान में सो रहा था हिंदू युवक, हमलावरों ने पेट्रोल छिड़का और आग लगाकर जिंदा जलाया