Donald Trump News: दुनिया के सुपरपावर देश अमेरिका में एक बार फिर ट्रंप शासन की शुरुआत हो गई है। रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है। ट्रंप 2017 से 2021 के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति रहे थे। शपथ के साथ ही अपने पहले भाषण में ट्रंप ने कुछ बड़े ऐलान कर दिए। इसमें सबसे बड़ा फैसला मेक्सिको बॉर्डर पर इमरजेंसी लगाने वाला है।
डोनाल्ड ट्रंप ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:01 बजे शपथ ली। उन्हें अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने उन्हें शपथ दिलाई। उन्होंने 20 जनवरी 2025 को ‘लिबरेशन डे’ घोषित किया और कहा कि आज से अमेरिका में स्वर्णकाल शुरू हो गया है। शपथ लेते ही ट्रंप ने ‘अमेरिका फर्स्ट’ को अपनी पहली नीति बताया और कहा कि अमेरिका में अब कोई घुसपैठ नहीं हो पाएगी।
Donald Trump Oath Live Updates
डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान
राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले भाषण में कहा कि दुनिया में अमेरिका का सम्मान बढ़ा है। हमें अमेरिका को फिर से महान बनाना है, अब अमेरिका ज्यादा मजबूत और ताकतवर होगा। अमेरिका का पतन अब खत्म हो गया है. हम अपनी संप्रभुता से कभी कोई समझौता नहीं करेंगे।
ट्रंप ने कहा कि मैं बहुत सरलता से अमेरिका को सर्वप्रथम रखूंगा। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में सबको बोलने की आजादी (Free Speech) रहेगी। किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। सरकारी सिस्टम से कट्टर सोच को खत्म कर दूंगा। राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने मेक्सिको बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि मेक्सिको बॉर्डर पर भारी संख्या में अमेरिकी सेना को तैनात किया जाएगा।
डोनाल्ड ट्रंप फिर बने राष्ट्रपति, समझिए पहले कार्यकाल में कैसे थे भारत-अमेरिका के रिश्ते
ट्रंप बोले- खत्म करेंगे अमेरिका की चुनौतियां
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि देश की चुनौतियों को समाप्त कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका कट्टरपंथी और भ्रष्ट प्रतिष्ठान पर विश्वास के संकट का सामना कर रहा है। ट्रंप ने कहा कि पिछली सरकार ने हमारे देश में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले खतरनाक अपराधियों को शरण और संरक्षण प्रदान किया है।
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका जल्द ही पहले से कहीं अधिक महान, मजबूत और अधिक उत्कृष्ट होगा। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति पद पर आत्मविश्वास और आशावाद के साथ लौटे हैं। यह राष्ट्रीय सफलता के एक रोमांचक नए युग की शुरुआत है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पूरी दुनिया पर सूर्य का प्रकाश फैल रहा है और अमेरिका के पास इस अवसर का लाभ उठाने का अभूतपूर्व अवसर है।
केमिकल अटैक का नहीं होता असर, दरवाजे में करंट… डोनाल्ड ट्रंप के अनोखी कार की खास बातें
ट्रंप ने कहा कि हमारी संप्रभुता पुनः प्राप्त की जाएगी, हमारी सुरक्षा बहाल की जाएगी, न्याय के तराजू को पुनः संतुलित किया जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी न्याय विभाग का ‘क्रूर, हिंसक और अनुचित हथियारीकरण’ समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना होगी जो गौरवान्वित, समृद्ध और स्वतंत्र हो।
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के रूप में अपने भाषण की शुरुआत अपने साथी राष्ट्रपतियों और कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों को संबोधित करके की, जिनमें पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति जो बिडेन भी शामिल थे। डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।