प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को अमेरिका के न्यूयॉर्क पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों समेत हजारों अमेरिकी नागरिकों ने जोरदार स्वागत किया। आलम यह था कि लोटे न्यूयॉर्क पैलेस होटल (Lotte New York Palace Hotel) जहां पीएम मोदी ठहरे हुए हैं, उसके चारों तरफ लोग कई घंटे पहले से पहुंचकर मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शख्सियत का वहां कितना प्रभाव इसका अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि उनको देखने के लिए कई लोग दूसरे शहरों से वहां पहुंचे। इसमें 69 वर्षीय हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भोलानाथ रामा और उनकी पत्नी सुनीता रामा भी शामिल हैं। वे दोनों लोग मंगलवार को ओहियो से नौ घंटे की ड्राइव कर न्यूयॉर्क पहुंचे। दोनों लोगों के हाथों में तिरंगा था।

69 वर्षीय कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. भोलानाथ रामा ने पीएम के कार्यों को सराहा

जब उनसे पूछा गया कि वे मोदी जी से क्यों मिलना चाहते हैं तो वे बोले, “मोदी भारत के लिए सबसे अच्छे राजनेता (The Best Statesman) हैं। वह देश के उत्थान के लिए सब कुछ कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि मोदी का समर्थन किया जाना चाहिए। वह एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने देश के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया है। साथ ही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उनकी सरकार ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है।

पीएम मोदी के होटल लोटे न्यूयॉर्क पैलेस के आस-पास काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। होटल में पीएम मोदी से बडी संख्या में बच्चों ने ऑटोग्राफ लिये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यूयॉर्क के होटल में पहुंचने से पहले वहां इंतजार कर रहे भारतीय समुदाय के लोगों ने गरबा किया।

मंगलवार, 20 जून, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यूयॉर्क अमेरिका पहुंचने पर स्वागत करते भारतीय समुदाय के लोग। (पीटीआई फोटो)

शास्त्रीय नृत्यांगना दिशा पंड्या, जो मूल रूप से प्रधानमंत्री के गृह राज्य गुजरात की रहने वाली हैं, लॉन्ग आईलैंड से अपने दो बच्चों के साथ होटल पहुंचीं जहां मोदी ठहरे हुए हैं।

मोदी राष्ट्रपति बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर हैं, जो 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में उनकी मेजबानी करेंगी। इस यात्रा में प्रधानमंत्री का संबोधन भी शामिल है।