Hate Crime in US: अमेरिका में एक बार फिर भारतीय नागरिकों पर नस्लीय हमले शुरू हो गए हैं। हालांकि इस बार हमलावर भी भारतीय मूल से था। नस्लीय हमलावर ने अपने ही देश के व्यक्ति के साथ ये दुर्व्यवहार किया, उसने पीड़ित व्यक्ति को ‘गंदा हिन्दू’ और कई अन्य तरह के बुरे शब्दों से अपमान किया। इसके पहले अभी हाल में ही 4 भारतीय महिलाओं को इस अपमान का सामना करना पड़ा था। जब सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में एक टेक्सॉस की महिला 4 भारतीय महिलाओं को ये कहते हुए दिखाई दे रही थी, ‘तुम भारतीय हर जगह पहुंच जाते हो, मुझे भारतीयों से नफरत है।’

ये 21 अगस्त की घटना है जब कैलिफोर्निया के फ्रेमंट इलाके के एक रेस्टोरेंट में 37 साल के तेजिंदर सिंह ने कृष्णनन जयरामन के लिए ‘गंदा हिंदू’ के साथ कई और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। हालांकि स्थानीय पुलिस ने तेजिंदर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फ्रेमंट पुलिस ने कहा कि आरोपी तेजिंदर पर नागरिक अधिकारों के उल्लंघन, हमले और अपमानजनक भाषा से शांति भंग करने के लिए घृणा अपराध का आरोप लगाया गया है।

पीड़ित ने Mobile में रिकॉर्ड किया घटना का Video

जब भारतीय मूल का अमेरिकी नागरिक तेजिंदर जयरामन पर नस्लीय टिप्पणी करते हुए गालियां दे रहा था तब जयरामन ने अपने मोबाइल से ये पूरा वाकया रिकार्ड कर लिया। ये वीडियो 8 मिनट का है जिसमें तेजिंदर लगातार जयरामन के लिए भद्दी गालियां और नस्लीय हमले कर रहा है। तेजिंदर पीड़ित जयरामन को इस वीडियो में कहते हुए दिखाई दे रहा है,’तुम घृणित..हो, तुम घटिया लग रहे हो। इस तरह फिर से सार्वजनिक स्थान पर मत आना। यह भारत नहीं है।’ इस गाली-गलौच के दौरान तेजिंदर दो बार जयरामन के ऊपर थूकते हुए ये भी कहता है कि तुम मांस नहीं खाते हो।

कार्रवाई के बाद Washington Police दिया जवाब

पुलिस प्रमुख सीन वाशिंगटन ने लिखा,”हम घृणा की घटनाओं और घृणा अपराधों को गंभीरता से लेते हैं और हमारे समुदाय पर उनके महत्वपूर्ण प्रभाव को समझते हैं। ये घटनाएं घृणित हैं। हम यहां सभी समुदाय के सदस्यों की रक्षा करने के लिए हैं चाहे उनका लिंग, जाति, राष्ट्रीयता, धर्म, और अन्य मतभेद कुछ भी हो।”

जयरामन ने फ्रेमंट पुलिस को दिया धन्यवाद

पीड़ित जयरामन ने बताया, ” ये आखिरी वो 8 मिनट का वीडियो है जो टैकोबेल में मुझे जो 15 मिनट झेलने पड़े मैं शुरू का वो वीडियो नहीं बना पाया था जिसमें आरोपी मेरे ऊपर चढ़ कर बैठ गया था।” जैसे ही घटना का वीडियो वायरल हुआ और हमलावर तेजिंदर के खिलाफ कार्रवाई की गई। जयरामन ने फ्रेमेंट पुलिस को धन्यवाद दिया।