Negative Covid-19 Test Report For Chinese: चीन में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच कई देशों ने अपने यहां आ रहे चीनी यात्रियों के लिए निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य किए जाने पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। चीन ने मंगलवार को चेतावनी दी और कहा, “हम इस पर जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं।” चीन से विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए करीब एक दर्जन देशों ने फ्रेश कोविड टेस्ट में निगेटिव रिपोर्ट को जरूरी बना दिया है। चीन ने इस आदेश की निंदा की और कहा कि कुछ बातें मंजूर नहीं है। जिन देशों ने यह ताजा परीक्षण (Fresh Test) अनिवार्य किया है, उनमें संयुक्त राज्य अमेरिका (USA), कनाडा (Kanada), फ्रांस (France) और जापान (Japan) शामिल हैं।

China ने कहा- बंदिशों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने एक नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “कुछ देशों ने केवल चीनी यात्रियों को के लिए ही यह प्रवेश प्रतिबंध लगाया है।” उन्होंने कहा, “इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है और कुछ बंदिशें अस्वीकार्य हैं।” उन्होंने कहा, “चीन पारस्परिकता के सिद्धांत के आधार पर जवाबी कार्रवाई कर सकता है।”

चीन में अस्पताल और श्मशान केंद्र पीड़ितों और मृतकों से भरे हैं

कई साल से कठोर प्रतिबंधों में रह रहे चीनी नागरिकों को पिछले महीने ही थोड़ी सी ढील दी गई थी। इसके बाद चीन में फिर से संक्रमण में तेजी आ गई। हालत यह हो गई कि अस्पताल और अंतिम संस्कार स्थल कोविड पीड़ितों और मृतकों से पूरी तरह से भरे हुए हैं।

दिसंबर के अंत में, बीजिंग ने कहा था कि आने वाले यात्रियों को अब कोरंटाइन (quarantine) करने की जरूरत नहीं होगी, जिससे विदेश में लंबे समय से यात्रा की प्रतीक्षा में बैठे कई चीनी नागरिकों के सामने समस्या हो रही है। कई देशों ने कोविड संक्रमण डाटा और विदेश यात्रा करने से रोकने की वजह बनकर उभर रहे नए वैरिएंट को बताने में चीन में पारदर्शिता की कमी को जिम्मेदार बताया।

इस तरह होने वाली मौतों के गिनने के मानदंडों को कम करने के बाद दिसंबर से अब तक चीन ने कोविड से केवल 22 मौतें ही दर्ज की हैं, जबकि ऐसा माना जा रहा है कि यह पूरी तरह सच नहीं है।