रूस ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए R-Pharm’s की दवा को मंजूरी दे दी है। यह दवा हल्के से मध्यम लक्षण वाले लोगों को दी जा सकेगी। कंपनी का कहना है कि यह दवा बाजार में अगले हफ्ते तक आ जाएगी।

Avifavir के बाद रूसी फर्मा कंपनी की यह दूसरी दवा है जिसे परामर्श के बाद दी जाने वाली कोरोना की दवा के तौर पर अनुमति दी गई है।
यह दोनों दवाएं favipiravir पर आधारित हैं जो जापान में वायरल ट्रीटमेंट के दौरान दी जाती है। बता दें कि रूस ने पहले ही कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा कर लिया था और वैक्सीन का नाम Sputnik-V दिया है। रूस ने वैक्सीन को लेकर कई कंपनियों संग करार भी किया है।

R-Pharm का कहना है कि इस दवा को क्लिनिकल ट्रायल के तीसरे चरण के बाद मंजूरी मिली है जिसमें 168 कोरोना संक्रमित मरीज शामिल हुए थे।जुलाई में इसे अस्पताल में इलाज के लिए अप्रूवल मिला था। यूरोपीय स्वास्थ्य नियामक ने शुक्रवार को ब्रिटेन के शोधकर्ताओं द्वारा कई हजार रोगियों पर एक अध्ययन के बाद COVID-19 रोगियों के उपचार में स्टेरॉयड डेक्सामेथासोन के उपयोग का समर्थन किया।

R-Pharm ने फर्मा कंपनियों से ऑर्डर को लेकर बातचीत शुरू कर दी है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, कोरोना की दवा  की आपूर्ति निकट भविष्य में घट सकती है। ऐसे में दवा का बाजार में उतारा जाना आवश्यक है।