दुनिया में कोरोना का प्रकोप अब काफी हद खत्म हो चुका है। इस एक महामारी ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई, लेकिन अब स्थिति बेहतर है, लोग सुरक्षित हैं। अब स्थिति सुधरी जरूर है, लेकिन सवाल कई आज भी रहस्य बने हुए हैं। कभी सोचा है कि आखिर यह कोरोना वायरल आया कहां से था? मीडिया रिपोर्ट्स में तो क्या दावे नहीं हुए, लेकिन असल जवाब क्या है? कोरोना तो आया,लेकिन इसने असल में इससे कितनी मौतें हुईं? ऐसे ही कुछ तीन सवाल आज भी लोगों के मन में आ जाते हैं-

पहला सवाल- कहां से आया था कोरोना वायरस?

वैज्ञानिकों को ऐसा लगता है कि चमकादड़ के जरिए ही यह वायरस इंसानों तक फैला होगा। लेकिन अभी तक इसके कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं। इसका कारण यह है क्योंकि ज्यादातर बीमारी ऐसे ही फैलती है, इस वजह से यहां भी ऐसी ही क्रोनोलॉजी निकाली गई। सबसे पहले चमकादड़ में इनफेक्शन आयास उलसे दूसरे जानवरों में और वहां से फिर इंसानों में। चीन के वुहान में क्योंकि जानवरों की कटाई होती है, ऐसे में माना गया कि इसी वजह से इनफेक्शन फैला होगा।

दूसरा सवाल- कोरोना से कितनी मौतें हुईं?

ऐसा अनुमान लगाया गया है कि 20 मिलियन लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक उनके सदस्य देशों ने इस वायरस की वजह से 7 मिलियन मौतों की पुष्टि की थी, लेकिन माना जा रहा है कि असल आंकड़ा इससे तीन गुना ज्यादा हो सकता है। अकेले अमेरिका में ही कोरोना काल के दौरान एक हफ्ते में 900 लोगों की मौत कोविड की वजह से हुई है। वहां भी बुजुर्गों को सबसे ज्यादा यह वायरस अपनी चपेट में ले रहा है।

तीसरा सवाल- कोरोना की वैक्सीन को लेकर क्या पता?

रिकॉर्ड समय में कोरोना की वैक्सीन तैयार की गई है। बात चाहे अमेरिका की हो, चीन की हो, ब्रिटेन की हो, सभी ने अपने स्तर पर वैक्सीन निर्माण का काम किया। भारत ने भी कोवैक्सीन बनाकर इतिहास रचने का काम किया। इसके ऊपर कई दूसरे प्रयोग भी किए गए। उन प्रयासों की वजह से ही कई लोगों की जान बच पाई। कोरोना से जुड़ी कई और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें