हाल ही में लाहौर में आतंकवादी हाफिज सईद के आवास के पास हुए विस्फोट के मामले में एक पाकिस्तानी पत्रकार ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि इस विस्फोट में हाफिज सईद को ही निशाना बनाने की योजना थी। साथ ही उन्होंने कहा कि वो अभी अपने घर पर ही सजा काट रहा है।
पत्रकार अमजद सईद साहनी ने कहा कि हाफिज सईद टार्गेट है और हमें पता चला है कि जेल विभाग उसके लोकेशन की मॉनिटरिंग करता है। बताते चलें कि पाकिस्तान में जेल सुपरिंटेंडेंट के पास यह अधिकार होता है कि वो किसी भी स्थान को उपकारागार घोषित कर सकता है। बताते चलें कि प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दवा के प्रमुख हाफिज सईद के घर के बाहर हुए हमले में तीन लोगों की मौत हो गयी थी। इस घटना में 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
बताते चलें कि पिछले साल के अंत में पाकिस्तान की आतंक रोधी अदालत ने सईद को 15 साल और 6 महीने की सजा सुनाई थी। जिसके बाद से वो जेल में है। इधर पाकिस्तानी प्रांत पंजाब की सरकार ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले के षड्यंत्रकारी और प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद के घर के बाहर बम विस्फोट में शामिल महिलाओं सहित सभी 10 संदिग्धों के नेटवर्क का पता लगाने का सोमवार को दावा किया।
पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार और पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) इनाम गनी ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जोहार टाउन बम विस्फोट में “पाकिस्तान विरोधी एक खुफिया एजेंसी” शामिल थी। लेकिन पत्रकारों द्वारा बार-बार आग्रह किए जाने के बाद भी उन्होंने नाम का खुलासा नहीं किया।
बुजदार ने कहा, “हमने संघीय सरकार को घटना में उसकी (पाकिस्तान विरोधी एजेंसी की) भूमिका के बारे में बता दिया है।” उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने घटना के 16 घंटे के अंदर विस्फोट में शामिल सभी पाकिस्तानी और अंतरराष्ट्रीय संदिग्धों के नेटवर्क का पता लगा लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने महिलाओं सहित 10 स्थानीय संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।’’