भारत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अक्सर आरोप लगते रहे हैं कि संपन्न पृष्ठभूमि के अलावा उनके पास कोई काबिलियत नहीं है। अब लंदन पहुंचे राहुल गांधी से ऐसा ही सवाल पत्रकारों ने पूछा है। यहां पत्रकारों ने उनसे पूछा कि ‘सरनेम के अलावा आपके पास क्या है?’ इसपर राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें सुने बिना किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘मेरी क्षमता के आधार पर कोई राय बनानी चाहिए। ना की परिवार की निंदा करके।’ राहुल गांधी ने कहा कि उनके पिता के प्रधानमंत्री बनने के बाद से परिवार का कोई सदस्य सत्ता में नहीं रहा है। जबकि ये चीज भूली जा रही है। राहुल ने आगे कहा, ‘हां में एक परिवार में पैदा हुआ हूं। मैं जो कह रहा हूं उसे सुनें। मुद्दों के बारे में मुझसे बात की जाए। अर्थशास्त्र, विदेश नीती, भारत का विकास, खेती जैसे मामलों में खुलेआम मुझसे बात करें। मुझजे जो सवाल पूछना है वो पूछें, बाद किसी निष्कर्ष पर पहुंचे कि मैं क्या हूं।’

बता दें कि लंदन में ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री यह कहकर हर एक भारतीय का अपमान करते हैं कि पिछले 70 वर्ष में कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘भारत, विश्व को भविष्य दिखाता है। भारत के लोगों ने इसे मुमकिन किया और इसमें कांग्रेस ने मदद की है।’’ राहुल ने कहा, ‘‘अगर प्रधानमंत्री का कहना है कि उनके कार्यभार संभालने से पहले कुछ भी नहीं हुआ तो वह कांग्रेस पर टिप्पणी नहीं कर रहे, वह देश के हर एक व्यक्ति का अपमान कर रह हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में भारत में दलितों, किसानों, जनजातीय लोगों, अल्पसंख्यकों और गरीबों को कहा जाता है कि उन्हें कुछ नहीं मिलेगा और ‘‘आवाज उठाने पर उनकी पिटाई की जाती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम को नष्ट किया जाता रहा है और छात्रवृत्तियां भी बंद कर दी गई हैं।’’ गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘आज भारत में, लोगों के साथ जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव किया जा रहा है। हाशिये पर पड़े लोगों के साथ धोखा किया जा रहा है जबकि अंबानी जैसे लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।’’ (एजेंसी इनपुट सहित)