अमेरिका में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में करीब 28 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है, जबकि 1000 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। इसी बीच कोरोनावायरस पर न्यूयॉर्क में होने वाली एक कॉन्फ्रेंस संक्रमण फैलने के डर की वजह से ही रद्द कर दी गई। बताया गया है कि व्यापार संगठनों ने कोरोनावायरस के चलते बद्तर होते हालात के बीच समस्या सुलझाने के लिए मीटिंग बुलाई थी। हालांकि, इस राउंडटेब कॉन्फ्रेंस को कैंसल कर दिया गया। इसके अलावा 11 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक होने वाले अन्य इवेंट्स को भी रद्द करने का फैसला किया गया है।

न्यूयॉर्क में ऑटो शो भी रद्द, अब अगस्त में होगाः कोरोनावायरस के असर को देखते हुए अमेरिका के ग्रेटर न्यूयॉर्क ऑटोमोबाइल एसोसिएशन ने सालाना न्यूयॉर्क ऑटो शो को टाल दिया है। एसोसिएशन ने कहा है कि अब यह शो अगस्त में आयोजित किया जाएगा। अमेरिका में अब तक कोरोनावायरस की वजह से 50 से ज्यादा कॉरपोरेट इवेंट कैंसल हो चुके हैं। इनमें 10 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद जताई जा रही थी।

इसी बीच सरकार के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है कि कोरोनावायरस के मामले और बढ़ सकते हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिजीज के निदेशक डॉक्टर एंथनी फॉकी के मुताबिक, अभी स्थिति और बिगड़ेगी। अगर अधिकारी संक्रमण के फैलने का स्रोत पता नहीं कर पाए, तो देश कोरोनावायरस से लड़ने में सक्षम नहीं होगा। ऐसे में दिक्कतें ज्यादा बढ़ेंगी।

ट्रंप ने कहा था- जल्द ही शून्य होगी संक्रमितों की संख्या, लेकिन अब तक 28 की जान गई: फरवरी में जब अमेरिका में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 15 मामले सामने आए थे, तब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि जल्द ही पीड़ितों की संख्या शून्य पर आ जाएगी। इसके बाद उन्होंने उपराष्ट्रपति माइक पेंस को कोरोनावायरस को रोकने की जिम्मेदारी सौंप दी थी। हालांकि, अब तक संक्रमितों के साथ मृतकों की संख्या भी बढ़ चुकी है।