नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के बाद बीजेपी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की, लेकिन फिर भी विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अरब देशों ने भारतीय राजदूतों को तलब कर विरोध दर्ज कराया। तो वहीं भारत में मुस्लिम संगठनों ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है। लेकिन नीदरलैंड्स के सांसद गीर्ट विल्डर्स ने नूपुर शर्मा का समर्थन किया है। उन्होंने ये भी कहा कि भारत अरब देशों से न डरे।
नीदरलैंड्स के सांसद गीर्ट विल्डर्स ने ट्वीट कर नूपुर शर्मा का समर्थन करते हुए कहा कि भारत पूरे मुद्दे पर माफ़ी क्यों मांगे? उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “यह हास्यास्पद है कि अरब और इस्लामी देश भारत से माफ़ी मांगने को कह रहे हैं। भारत माफ़ी क्यों मांगे?” डच सांसद ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, “तुष्टिकरण कभी काम नहीं आता। यह केवल चीजों को और खराब करेगा। इसलिए भारत के मेरे प्यारे दोस्तों, इस्लामिक देशों से डरो मत।”
वहीं नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर डच सांसद को धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने ट्वीट कर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “पाकिस्तान से लेकर तुर्की तक से मुझे धमकियां दी जा रही हैं, लेकिन इस धमकी से कुछ भी हासिल नहीं होगा। मैं सच बोलने से नहीं रुकूंगा।”
अरब देशों के विरोध के बाद पाकिस्तानी मूल के मशहूर लेखक तारेक फ़तेह ने भी नूपुर शर्मा का समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि इस्लामिक जिहादी नूपुर शर्मा को धमकियां दे रहे हैं। पुलिस को नूपुर शर्मा को तुरंत सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा और उनके परिजनों को सुरक्षा प्रदान कर दिया है।
वहीं पूरे विवाद पर वीएचपी की भी प्रतिक्रिया आई है। वीएचपी के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, “पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन क्यों हो रहा है? क्या कानून के शासन में इसकी अनुमति है? खुलेतौर पर कहा जा रहा है कि हमारे नबी के बारे में जो बोलेगा, उसकी जुबान काट देंगे। जो आँख उठा के देखेगा, उसकी आँख फोड़ देंगे। सिर उठा के देखेगा तो सिर काट देंगे। ये हिंसा की भाषा, कानून को अपने हाथ में लेने की भाषा, मुझे लगता है कि ये एक चिंता का विषय है।”