मशहूर स्तंभकार और लेखक तारिक फतह पर न्यूयॉर्क में पाकिस्तान समर्थित लोगों द्वारा हमला और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। दरअसल तारिक फतह न्यूयॉर्क में पाकिस्तान की ज्यादती के खिलाफ ब्लोच और सिंधी कार्यकर्ताओं को अपना समर्थन देने पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ पाकिस्तान समर्थकों ने उन्हें यूएन बिल्डिंग के नजदीक ही एक सड़क पर घेर लिया और उनके साथ बदतमीजी शुरू कर दी। इस घटना की वीडियो फुटेज तारिक फतह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तारिक फतह भीड़ से घिरे हुए हैं और उन्हें भला बुरा कहने वाले लोगों को जवाब दे रहे हैं। वहीं पाकिस्तान समर्थित लोग तारिक फतह को गंदी-गंदी गालियां देते हुए सुने जा सकते हैं। इस दौरान इन लोगों ने भारत के खिलाफ भी बातें की और तारिक फतह को भारत का एजेंट कह डाला। मामला जब बढ़ता दिखाई दिया तो न्यूयॉर्क पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने बीच-बचाव कराकर तारिक फतह को वहां से दूर किया। वहीं न्यूयॉर्क पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों को भी वहां से हटाकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया।

बता दें कि तारिक फतह खुद पाकिस्तानी मूल के हैं और फिलहाल कनाडा में रहते हैं। तारिक फतह अक्सर सार्वजनिक मंचों पर पाकिस्तान और कट्टरपंथी इस्लाम की आलोचना करते रहते हैं। तारिक फतह पाकिस्तानी सेना द्वारा ब्लूचिस्तान में किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ भी काफी मुखर रहे हैं। यही वजह है कि पाकिस्तान समर्थित लोगों द्वारा उन्हें निशाना बनाने का प्रयास किया जाता रहा है।

उल्लेखनीय है कि बीते साल यूपी एटीएस ने कुछ संदिग्ध आईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इन आतंकियों से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि वह भारत में हमले करने के साथ ही लेखक तारिक फतह की हत्या करने की योजना भी बना रहे थे। दरअसल उस समय तारिक फतह भारत दौरे पर आए हुए थे और इसी दौरान आतंकी उन पर हमला करने की योजना बना रहे थे।