चीन की एक कंपनी इन दिनों अपने कर्मचारियों के टॉयलेट यूज करते हुए फोटो शेयर करने के कारण चर्चा में है। एक चीनी कंपनी ने टॉयलेट का इस्तेमाल करते हुए कर्मचारियों की तस्वीरें खींचकर और उन्हें सार्वजनिक रूप से पोस्ट कर उन्हें लंबे समय तक वॉशरूम में न जाने की चेतावनी दी है। कंपनी की इस हरकत से न सिर्फ सोशल मीडिया पर नाराजगी है बल्कि उस पर लीगल एक्शन की भी मांग उठ रही है।

चीन के शेनझेन, गुआंगडोंग प्रांत स्थित लिक्सुन डायनशेंग ने वॉशरूम यूज करते कर्मचारियों की तस्वीरें पोस्ट कीं जो उन लोगों के लिए सजा के तौर पर थीं जो टॉयलेट में काफी देर तक धूम्रपान करते थे और मोबाइल गेम खेलते थे।

टॉयलेट में कर्मचारियों के दरवाज़े पर दी गयी दस्तक

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार , टॉयलेट में कर्मचारियों के दरवाज़े पर दस्तक दी गयी, जिसे अनदेखा करने पर कर्मचारी सीढ़ी पर चढ़ गए और अपने फ़ोन से तस्वीरें लेने लगे। कंपनी ने दावा किया कि तस्वीरें चेतावनी के तौर पर इस्तेमाल की गई थीं और उसने शौचालय में धूम्रपान पर प्रतिबंध को भी दोहराया।

कंपनी ने कहा कि कुछ घंटों बाद तस्वीरें हटा ली गईं क्योंकि वे अच्छी नहीं दिख रही थीं। सेल्यू लॉ फर्म के वकील झू ज़ू ने चीनी मीडिया आउटलेट जिमू न्यूज़ को बताया कि कंपनी की यह कार्रवाई कर्मचारियों के गोपनीयता अधिकारों का उल्लंघन है। झू ने कहा, “कंपनियों को अपने कर्मचारियों के टॉयलेट टाइम को रिकॉर्ड नहीं करना चाहिए और न ही इन चीजों को प्रबंधित करना चाहिए।”

आपके पास है iPhone 16, लक्जरी कार या महंगे बैग तो आप उठा सकते हैं सस्ती सर्विस का मजा, चीन का ये मसाज पार्लर दे रहा खास ऑफर

सोशल मीडिया पर हो रही कंपनी की आलोचना

सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इसकी निंदा की। एक व्यक्ति ने टिप्पणी की, “पहली बात जो कंपनी ने सोची वह यह थी कि तस्वीरें अच्छी नहीं लग रही थीं, बजाय इसके कि वे अवैध थीं। यह सबूत है कि कंपनी के पास उचित कानूनी शिक्षा का अभाव है।” एक अन्य ने सवाल किया, “क्या वे कर्मचारी हैं या गुलाम?”

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब चीनी कंपनियों की कर्मचारियों की निगरानी के लिए आलोचना की गई हो। नवंबर 2021 में, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर GOME ने अपने कर्मचारियों के इंटरनेट उपयोग की निगरानी करने की बात स्वीकार की थी। कंपनी के वाई-फाई से कनेक्ट होने के दौरान गेम खेलने, संगीत सुनने और ऑनलाइन चैट करने के लिए 11 कर्मचारियों को दंडित किया। बीजिंग डाक्सिंग कोर्ट के एक न्यायाधीश ने बाद में सुझाव दिया कि कंपनी ने गोपनीयता कानूनों का उल्लंघन किया हो सकता है। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स